Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
हालांकि, अभी तक एनकाउंटर में मरने वालों की सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है। मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हो गया है वहीं दो जवान घायल हैं। वहीं, फोर्स अभी भी मौके पर ही मौजूद है। ये अभियान पिछले 2 दिन से चलाया जा रहा था। इस ऑपरेशन DRG, STF और ITBP की संयुक्त टीमें लगी हुई थीं।
1400 जवानों ऑपरेशन में हुए थे शामिल
पुलिस को टिप मिली थी कि कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा इलाके में काफी सारे नक्सली इकठ्ठा हुए हैं। सूचना मिलने के बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से DRG और STF के करीब 1400 जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था, वहीं, पिछले 3 दिनों से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
8 को किया ढेर
नक्सलियों की लोकेशन पता चलने के बाद जवानों ने उनके ठिकाने को चारों तरफ से घेर रखा था। वहीं, एक दिन पहले भी जवानों की संयुक्त टीम के साथ दिनभर रुक-रुककर गोलीबारी हुई थी। वहीं, शनिवार (15 जून) की सुबह एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोर्स ने अभी तक आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया है। हालांकि, अभी तक कितने नक्सली मारे गए हैं इसका सटीक विवरण नहीं दिया गया है। इसको लेकर अफसरों का कहना है कि जवान के वापस लौटेंने के बाद ही इसकी सटीक संख्या का पता चल पाएगा।
8 लाख का इनामी कमांडर ढेर
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में यह मुठभेड़ हुई थी। जवानों नक्सलियों के शव और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। बता दें कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों में एक DVCM कैडर कंपनी का कमांडर भी शामिल है। पुलिस ने नक्सली कमांडर पर 8 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। वहीं, इस मुठभेड़ में मौत के आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- TS Dev Singh Wife Death: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव की पत्नी का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित; आज होगा अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें- कवर्धा पिकअप हादसा: मृतकों के परिजनों को मिली 5-5 लाख की सहायता राशि, भावना बोहरा ने ली 24 बच्चों की जिम्मेदारी