उज्जैन। Mahakal Temple. नए साल के मौके पर महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। देर रात तक 8 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। देश के कोने-कोने से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में ज्यादातर लोग ट्रेन से पहुंचे थे। कई श्रद्धालु बसों से भी आए थे लेकिन ड्राइवर की हड़ताल की वजह से उन्हें भी रेल से ही जाना पड़ा।
जान जोखिम में डालकर किया सफर
यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से कई यात्री पटरी पर ट्रेन का इंतजार करते दिखाई दिए। कई लोग तो ट्रेन में इमरजेंसी खिड़की से अंदर जाते दिखे। उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
उज्जैन के 'श्री महाकालेश्वर मंदिर' में की गई नए साल की पहली भस्म आरती, जुटे लाखों श्रद्धालु | Ujjain News
.#Ujjain #mahakal #Bhasmaaarti #MPNews #MadhyaPradesh #BREAKING pic.twitter.com/SB5QKuw0Cl— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 1, 2024
होम स्टे, टैक्सी की बुकिंग फुल
उज्जैन में भक्तों की भीड़ का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि यहां पर होटल, होम स्टे और धर्मशालाओं की बुकिंग भी फुल रही। आपको बता दें कि साल 2016 में हुए सिंहस्थ में यहां 6 लाख भक्त जुटे थे। नए साल पर ये संख्या 8 लाख पार हो गई।
महाकाल दर्शन के बाद जाईए महाकाल लोक
नए साल के मौके पर इस बार श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात मिली। इस बार श्रद्धालु महाकाल दर्शन के बाद सीधे महाकाल लोक के भी दर्शन कर सके इससे पहले श्रद्धालुओं को लंबा चक्कर महाकाल लोक आना पड़ता था। सोमवार को बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार भी किया गया।
ये भी पढ़ें:
CG News: जामताड़ा गैंग के निशाने पर छत्तीसगढ़, व्हाट्सएप हैक कर महिलाओं से कर रहे ठगी