Advertisment

MP News: कतर ने भारत के 8 पूर्व नौ-सैनिकों को सुनाई सजा, भोपाल के पूर्णेंदु तिवारी भी शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

भोपाल। कतर में भारत के 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों फांसी की सजा सुनाई गई है। ये सभी नौसैनिक एक साल से कतर में हिरासत में थे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: कतर ने भारत के 8 पूर्व नौ-सैनिकों को सुनाई सजा, भोपाल के पूर्णेंदु तिवारी भी शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

भोपाल। कतर में भारत के 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों फांसी की सजा सुनाई गई है। ये सभी नौसैनिक एक साल से कतर में हिरासत में थे।

Advertisment

इसमें भोपाल के भी एक शख्स शामिल है। पूर्णेंदु तिवारी भोपाल के रहने वाले हैं, पूर्णेंदु भारतीय सेना में कमांडर के पद पर अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं।

नौसैनिकों पर लगे ये आरोप

कहा जा रहा है कि इन पूर्व नौसैनिकों पर जासूसी के आरोप लगे हैं। इन पर कतर के पड़ोसी देशों को जरूरी सूचनाएं देने का आरोप लगाए हैं।

हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ग्वालियर में पूर्णेंदु के रिश्तेदार परेशान

बता दें कि पूर्णेंदु वर्तमान में कतर में नौसेना को प्रशिक्षण और अन्य सेवाएं देने वाली कंपनी के साथ काम कर रहे थे। ग्वालियर में पूर्णेंदु के दीदी और जीजा रहते हैं।

Advertisment

बहन ने कही ये बात

जैसे ही इस खबर की जानकारी उनके दीदी और जीजा को लगी वो इससे आहत हो गए है।

पूर्णेंदू की बहन का कहना है कि वह पीएम से उम्मीद करती हैं वह जरुर कुछ करेंगे। पूर्णेंदु की बहन काफी लंबे समय से भाई की वापसी के लिए प्रयास कर रही हैं।

विदेश मंत्रालय से नहीं मिली मदद

उनका कहना है कि पिछले साल अगस्त माह से भाई से कोई संपर्क नहीं हुआ है।

उन्होंने पिछले ही साल नवंबर 2022 में उन्होंने अपने भाई को कतर से रिहा करवाने के लिए पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट किया था।

Advertisment

इसके बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन रिहाई नहीं हो सकी थी।

अभी दोनों देशों के नहीं आए आधिकारिक बयान

कतर के इस फैसले पर भारत सरकरा की ओर से कहा गया है कि हम इस कानूनी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।

बता दें कि इन आठ पूर्व नौसैनिकों पर क्या लगें हैं, यह न तो अभी भारत सरकार और न ही कतर ने बताया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? तो नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, रह न जाए अधूरा

Aaj ka Rashifal: इस राशि के बिजनेसमैन जातकों को प्रोजेक्ट्स के नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध का आक्रोश, जंग में हमास के 5 सीनियर कमांडर हुए ढेर

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कल, ऐसे करना होगा शरद पूर्णिमा का व्रत, इतने बजे से लगेगा सूतक काल

Minister Jyotipriya Malik: धन शोधन मामले में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

भोपाल न्यूज, कतर में भारतीयों को सजा, 8 पूर्व नौसैनिकों फांसी कतर, पूर्णेंदु तिवारी, Bhopal News, Indians sentenced in Qatar, 8 former marines hanged, Qatar, Purnendu Tiwari, Mamr News, Bhopal News

bhopal news भोपाल न्यूज़ Qatar 8 former marines hanged Indians sentenced in Qatar Mझ News Purnendu Tiwari कतर में भारतीयों को सजा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें