Advertisment

Raebareli: जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 8 लोगों की मौत, अधिकारी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जहरीली  शराब पीने से मरने वालों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब आकड़ा 6 से बढ़कर 8 हो गया है जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही।

author-image
Bansal news
Raebareli: जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 8 लोगों की मौत, अधिकारी सस्पेंड

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जहरीली  शराब पीने से मरने वालों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब आकड़ा 6 से बढ़कर 8 हो गया है जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही।

Advertisment

20 की हालत गंभीर

मामला जिले की महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है। जहरीली  शराब पीने से 20 की हालत गंभीर और 40 लोग ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं। शराब से हुई मौत के बाद गांव पहुंचे डीएम और एसपी ने मामले की जानकारी ली। वहीं डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं।

अधिकारी सस्पेंड

रायबरेली शराब कांड मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है, इंस्पेक्टर अजय कुमार, कांस्टेबल धीरेंद्र श्रीवास्तव को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस के जवाब आने पर कार्रवाई होगी।

जन्मदिन समारोह में थी शराब पार्टी
मामला महराजगंज थाना इलाके के पहाड़पुर का है। दरअसल एक दिन पहले पहाड़पुर के रहने वाले रामधनी के यहां बच्चे का जन्मदिन समारोह था। इसी समारोह में शराब पार्टी की गई थी। शराब पीने के बाद कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी। मंगलवार को देर शाम तक पूरे छत्ता गांव मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका उम्र 60 व पहाड़पुर की रहने वाली सुखरानी पत्नी रामधनी उम्र 65 वर्ष, सरोज यादव पुत्र रामप्यारे 40 वर्ष तथा राम सुमेर पुत्र गजोधर उम्र 48 वर्ष निवासी पहाड़पुर क़ी मौत हो गई। वहीं गांव के ही जितेंद्र उर्फ पंकज सिंह पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष क़ी हालत गंभीर हैं जिनका इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा। इसके अतिरिक्त कई अन्य के गंभीर होने क़ी सूचना हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी ने शराब पी थी जिसके बाद ये मौतें हुई हैं।

Advertisment

Uttar Pradesh UP News uttar pradesh news poisonous liquor जहरीली शराब death by drinking alcohol People died due to pooisonous liquor people died from toxic liquor Rae bareli News Raebarel Toxic liquor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें