Advertisment

Kota Barat accident: दुल्हे समेत 9 बरातियों की मौत, चंबल नदी में गिरी थी कार

Kota Barat accident: दुल्हे समेत 8 बरातियों की मौत, चंबल नदी में गिरी थी कार 8-died-in-car-accident-in-kota-including-groom

author-image
Bansal Desk
Kota Barat accident: दुल्हे समेत 9 बरातियों की मौत, चंबल नदी में गिरी थी कार

कोटा। राजस्थान के कोटा में शादी का माहौल गम में बदल गया। दरअसल बरातियों को ले जा रही कार कोटा में चंबल नदी में गिर गई, जिसमें दुल्हे समेत 9 बरातियों की मौत हो गई। बाद में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है।

Advertisment

सुबह सात बजे की घटना पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि यह हादसा रविवार तड़के नयापुरा पुलिस थाना इलाके में उस समय हुआ, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार पुल से नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस घटना के बारे में सुबह सात बजकर 50 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। शेखावत ने बताया कि नदी में सात-आठ फुट गहराई में डूबी कार से शुरुआत में सात शवों को बाहर निकाला गया। बाद में दो और शवों को बरामद किया गया।

उज्जैन जा रही थी बरात

उन्होंने बताया कि बाराती राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा गांव से मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘संभवत: झपकी लगने के कारण चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत होना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने जिलाधिकारी से बात करके पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।’’

road accident accident Accident in Rajasthan mp bus accident accident at rajasthan Wedding accident car accident in rajasthan chambal river accident farm accident kota accident kota barat accident kota car accident news today kota car accident update lovely accident ujjain barat accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें