/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/8-August-2024-ka-Din.webp)
8 August 2024 ka din kyon special h: हिन्दू पंचांग और ज्योतिष में अंकों का बड़ा महत्व है। जहां एक ओर हिन्दू ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों की चाल और भाव कुंडली में उनके अंक पर निर्भर करता है तो वहीं अंक ज्योतिष में भी 8 का अपना महत्व है।
गुरुवार 8 अगस्त 2024 का दिन (8 August ka Din) बेहद खाक मन जा रहा है. इसे ज्योतिष मैजिकल नंबर (Megical Number ) भी कह रहे हैं. जो एक दशक में बना है. चलिए जानते हैं इसका क्या ज्यो​तिष से क्या कनेक्शन है। साथ ही जानेंगे ये किसके लिए शुभ किसके लिए अशुभ होगा।
आज 8 अगस्त को ये रहें सतर्क
8 का संबंध शनि (Shani) से होता है। ऐसे में जिन जातकों को शनि की साढ़ेसाती या अढ़ैया चल रही है। उन्हें इस दौरान थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। शनि के असर से उनकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
ज्योतिष में आठ अंक क्यों है खास
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार 8 अंक को ज्योतिष में शुभ नहीं माना जाता है। इसका संबंध शनि से होता है। कुंडली में 8 अं​क मृत्यु का होता है।
[caption id="attachment_249392" align="alignnone" width="604"]
8 August 2024 ka Din[/caption]
8 अगस्त 2024 को क्या है
आपको बता दें 8 अगस्त 2024 (Megical Number 8 August 2024 in Hindi) यानी गुरुवार को अंकों का अद्भुद संयोग बना है। जिसमें तारीख भी 8 है, महीना 8 वां है। साथ ही वर्ष 2024 का टोटल करने पर भी 8 आता है। इस लिहाज से 8,8,8 का संयोग काफी ट्रेंड कर रहा है। इसी के चलते 8 अगस्त का दिन खास माना जा रहा है।
क्या खास है 8 अगस्त, 2024 में
नंबर 8 इंफेनाइट अबंडेंस यानी असीमित समय वाली संख्या है. इस अलाइमेंट को लायन'स गेट पोर्टल भी कहते हैं.
इस दिन कॉस्मिक और आध्यात्मिक एनर्जी अपने चरम पर होती है. एस्ट्रोलॉजिस्ट का कहना है कि यूनिवर्स के दरवाजे आपके लिए खुले होते हैं. जो भी आप चाहते हैं उसके सच होने या मेनिफेस्ट (Manifest) होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है.
इसीलिए आपको खास ख्याल रखना है कि इस दिन नकारात्मक ऊर्जा में ना रहें. इस दिन आपकी जो एनर्जी होगी वही मेनिफेस्ट भी होगी.
[caption id="attachment_375536" align="alignnone" width="604"]
8 August 2024 Kyon special hai[/caption]
इनके लिए शुभ होगा 8 अगस्त का दिन
हिन्दू ज्योतिष में 12 राशियों में से दो राशियां ऐसी हैं जिन्हें 8 अगस्त का दिन शुभ रहेगा। इसमें मकर और कुंभ शामिल हैं।
वो इसलिए क्योंकि इन दोनों राशियों का स्वामी शनि है। इसलिए इन जातकों पर भले ही शनि की दशाएं चल रही हैं, लेकिन राशि स्वामी होने से इनके लिए 8 अगस्त का दिन शुभ रहेगा।
यह भी पढ़ें: Numerology Mulank: इनके लिए बड़ी खुशियां लेकर आएगा अगस्त का महीना, क्या आपका मूलांक है शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें