Advertisment

7th Pay Commission: कर्मचारियों की सैलरी में 3 गुना बंपर इजाफा ! जल्द सरकार देगी ये शानदार तोहफा

author-image
Bansal News
7th Pay Commission: कर्मचारियों की सैलरी में 3 गुना बंपर इजाफा ! जल्द सरकार देगी ये शानदार तोहफा

7th Pay Commission: इस वक्त की बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जी हां जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों में 3 गुना से ज्यादा का इजाफा हो सकता है जिसके चलते कर्मचारियों के वेतन में सीधे ₹49,420 का इजाफा हो सकता है। यहां पर फिटमेंट फैक्टर की फाइल आगे बढ़ते ही साल 2023 के अंत में इस पर फैसला हो सकता है।

Advertisment

कितना होगा फिटमेंट फैक्टर में इजाफा

आपको बताते चलें कि, केंद्रीय कर्मचारियो को 7वें वेतन आयोग के तहत यह खास तोहफा मिलने वाला है वहीं पर अगले साल इसमें दो बार और बढ़ोतरी होनी है. लेकिन, कर्मचारियों की लंबे समय से डिमांड थी कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत उनके फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया जाए। जिसमें इजाफा नजर आ रहा है, सरकार इस मसले पर अगले साल विचार कर सकती है और साल 2023 के अंत तक इस पर फैसला भी हो सकता है. फिलहाल, फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए है. फिटमेंट फैक्टर फिलहाल 2.57 गुना है. केंद्रीय कर्मचारियों की डिमांड थी कि इसे 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के तहत 3.68 गुना किया जा सकता है।

जाने कितनी बढ़ेगी सैलरी

आपको बताते चलें कि, अगर फिटमेंट फैक्टर में 3 गुना का बड़ा इजाफा होता है तो सैलरी बंपर बढ़ जाएगी। यहां पर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो मौजूदा वक्त में भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी होगी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए बनती है. अगर इसे वेतन आयोग की सिफारिशों के अधीन अधिकतम दर पर मान लिया जाए तो 3.68 गुना से सैलरी 26000X3.68= 95,680 रुपए हो जाएगी. वहीं, 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर बेसिक सैलरी 21000 रुपए हो जाएगी और कुल सैलरी भत्तों से अलग 21000X3 = 63,000 रुपए होगी।

जानिए कैसे बनती है सैलरी

आपको बताते चलें कि, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी भत्तों (Salary Allowances) के अलावा उसकी बेसिक सैलरी (Basic Salary) और फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) से ही तय होती है। यहां पर फिटमेंट फैक्टर जो की 2.57 है. सैलरी तय करते वक्त महंगाई भत्ता (Dearness Allowance), यात्रा भत्ता (Travel Allowance), हाउस रेंट अलाउंट (House Rent Allowance) के साथ बेसिक सैलरी को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है।

Advertisment
7th Pay Commission 7th pay commission Latest News central government employee Dearness Allowance India latest news in Hindi da calculation da hike 7th pay commission latest update fitment factor 7th CPC Salary hike AICPI Numbers fitment factor 3.68 latest news today fitment factor 3.68 table fitment factor news 2022 is fitment factor applicable for pensioners new fitment factor 3.68 calculator What is Fitment factor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें