/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-06-14-at-12.11.24.jpeg)
7th Pay Commission: कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लगाया गया जिसके कारण देश की आर्थिक स्थिति पर काफी फर्क पड़ा है। क्योंकि इस दौरान सभी कामकाज ठप पड़े थे। इस परेशानियों को देखते हुए सरकार ने केंन्द्रीय कर्मचारियों के लिए नई नीति का ऐलान किया है। जिसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों को ओवर टाइम अलाउंस समेत कई चीजों पर कॉस्ट कटिंग के निर्देश जारी किए हैं।
कॉस्ट कटिंग के निर्देश किए जारी
केंद्र सरकार ने मंत्रालय और सभी विभागों को अवर टाइम अलाउंस समेत कई चीजों पर कॉस् कटिंग के निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने कहा की खर्च में 20 फीसदी की कटौती का लक्ष्य पूरा किया जाए। इसके साथ ही साथ 2019-20 में खर्च को लेकर आधार माना गया है। इसी आधार पर पिछल साल विभागों और मंत्रालयों पर 20 फीसदी कम खर्च इस साल करना होगा। जिसमें ओवरटाइम अलाउंस, एडवरटाइजमेंट, पब्लिसटी, रिवर्ड्स, डोमेस्टिक और विदेशी ट्रैवल से जुड़े खर्च साथ ही माइनर मेंटेनेंस वर्क पर कॉस्ट कटिंग की जाए।
वहीं कर्मचारियों को महंगाई भत्ते पर इस महीने खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय के अधिकारी डीए बढ़ोत्तरी और डीए एरियर को लेकर 26 जून को इस संबंध में बैठक करने जा रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें