Advertisment

7th Pay Commission For Doctors: सरकारी डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, 7वें वेतनमान का मिलेगा लाभ, आदेश जारी

7th Pay Commission For Doctors: सरकार ने डॉक्टरों की नाराजगी को गंभीरता से लेते हुए उनकी मांगों को मान लिया है। डॉक्टरों की सातवें वेतनमान से संबंधित मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।

author-image
Kushagra valuskar
7th Pay Commission For Doctors: सरकारी डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, 7वें वेतनमान का मिलेगा लाभ, आदेश जारी

डॉक्टर्स के लिए छह साल से लंबित 7वें वेतनमान और भत्तों के आदेश जारी।

7th Pay Commission For Doctors: सरकार ने डॉक्टरों की नाराजगी को गंभीरता से लेते हुए उनकी मांगों को मान लिया है। डॉक्टरों की सातवें वेतनमान से संबंधित मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। इस पूरे प्रक्रिया में उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल की विशेष भूमिका रही। इस फैसले से प्रदेश के पुराने 6 मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत लगभग दो हजार चिकित्सकों को लाभ मिलेगा।

Advertisment

किन कॉलेजों को मिलेगा लाभ

राज्य के गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के साथ-साथ इंदौर, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर और सागर जैसे मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत चिकित्सकों को सातवें वेतनमान का लाभ वर्ष 2016 से दिया जाएगा। हालांकि, जो मेडिकल कॉलेज 2016 के बाद संचालित हुए हैं। वहां नई नियुक्तियां हुई हैं। इन कॉलेजों के चिकित्सकों को यह लाभ नहीं मिलेगा।

डॉक्टरों की हड़ताल

डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने गंभीर चिंता जताई थी। उनके निर्देश पर विभाग की आपात बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के बाद एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख सचिव, कमिश्नर हेल्थ और चिकित्सा महासंघों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया।

डॉक्टरों की मांगों को लेकर आदेश जारी करने के लिए मंगलवार रात को उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई, जिसमें चिकित्सा महासंघ के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया।

Advertisment

[caption id="attachment_767169" align="alignnone" width="817"]publive-image फोटो-एआई[/caption]

काली पट्टी बांधकर दवाइयों की होली जलाई

20-21 फरवरी को हुए आंदोलन के दौरान डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर अमानक दवाइयों की होली जलाई थी। इसके बाद सरकार ने समस्या के समाधान के लिए तत्परता दिखाई और मांगों को मानने की सहमति दी। अब 7 मार्च को हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित हाई पॉवर कमेटी में डीएसीपी लागू करने और अन्य लंबित मांगों के समाधान की उम्मीद चिकित्सा महासंघ ने जताई है।

चिकित्सा महासंघ की प्रतिक्रिया

चिकित्सा महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने कहा कि यह डॉक्टरों की एकजुटता का नतीजा है। उन्होंने कहा कि आगे भी हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 20-21 फरवरी के आंदोलन के बाद उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख सचिव संदीप यादव, कमिश्नर हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन तरुण राठी और संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने देर रात तक बैठक की।

Advertisment

[caption id="attachment_767170" align="alignnone" width="744"]publive-image फोटो-एआई।[/caption]

सरकार के प्रयासों की सराहना

डॉ. मालवीय ने कहा कि समिति द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर चिकित्सा शिक्षकों के लिए सातवें वेतनमान 2016 और नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस के फिक्सेशन को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आदेश सभी चिकित्सकों के लिए एक बड़ी राहत है।

यह भी पढ़ें-

Gehu Kharidi: किसानों को गेहूं खरीद की ये जानकारी बोर्ड पर लिखकर देने के निर्देश, इन 6 संभागों में 17 मार्च से खरीदी

Advertisment

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा पेपर लीक मामला, टेलीग्राम पर पांच चैनल चिह्वित

today news MP news doctors strike in mp Deputy CM Rajendra Shukla 7th Pay Commission for Doctors Medical College Salary Revision
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें