7th Pay Commission: 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता ! करोड़ों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

7th Pay Commission: 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता ! करोड़ों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का नया तोहफा सामने आया है जिसमें खबर आ रही है कि, केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करने का फैसला कर रही है।

 

जानिए कितना हो सकता है इजाफा

आपको बताते चलें कि, सरकार की ओर से महंगाई भत्ता मौजूदा 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है। जहां पर माना जा रहा है कि, इस आशय के लिए तयशुदा फॉर्मूले के तहत महंगाई भत्ते में पूरे 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है।

 

साल में दो बार होता है संशोधन

आपको बताते चलें कि, केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा के 38 फीसदी से चार फीसदी अंक बढ़ाकर 42 फीसदी कर सकती है. इस उद्देश्य के लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बनी है. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है। बता दें कि, सरकार द्वारा इसे लेकर संशोधन में महंगाई भत्ता यानी डियरनेस एलाउंस और डियरनेस रिलीफ यानी महंगाई राहत में हर साल पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ोतरी किए जाने का नियम बनाया जा रहा है।

 

जानिए कब से बढ़ेगा डीए

यहां पर बताया जा रहा है कि, नए साल की तारीख 1 जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में बढोत्तरी हो सकती है। यहां पर ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, “दिसंबर, 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 फीसदी बैठती है. लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं लेती है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password