Advertisment

7th Pay Commission CG: रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय बढ़ी, 831 पदों पर होगी भर्ती

7th Pay Commission CG News: रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ के शिक्षकों और भृत्यों को खुशखबरी मिली है। DMF फंड से 480 अतिथि शिक्षकों और 351 भृत्यों की भर्ती होगी। मानदेय में ₹1000 तक की बढ़ोतरी भी की गई है।

author-image
Shashank Kumar
7th Pay Commission CG News

7th Pay Commission CG News

7th Pay Commission CG News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले के शिक्षकों और भृत्यों (school teachers and peons) को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) से पहले एक बड़ी सौगात मिली है। 7th Pay Commission के अनुसार, जिला प्रशासन ने 480 अतिथि शिक्षकों (guest teachers recruitment in CG) और 351 भृत्यों की भर्ती के साथ उनके मानदेय (salary hike for teachers in Chhattisgarh) में भी इज़ाफा करने का फैसला लिया है। यह निर्णय जिला खनिज संस्थान न्यास (District Mineral Foundation – DMF) की निधि से लागू किया जाएगा।

Advertisment

कलेक्टर का बड़ा फैसला, शिक्षा को मिलेगी मजबूती

कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने इस निर्णय को शैक्षणिक व्यवस्था को मज़बूत करने की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भर्ती मेरिट (merit-based recruitment in schools) के आधार पर की जाएगी। प्राथमिक शालाओं में 243, माध्यमिक में 109 और हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 128 व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगी। सभी पद मानदेय पर होंगे और अस्थायी होंगे लेकिन इससे स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर किया जा सकेगा।

7th Pay Commission CG Newsपिछले सत्र के शिक्षकों को मिलेगा वरीयता

खास बात यह है कि जिन शिक्षकों ने पिछले सत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवाएं दी थीं, उन्हें इस साल की भर्ती में प्राथमिकता (preference to experienced teachers) दी जाएगी। इससे अनुभव और गुणवत्ता दोनों का लाभ छात्रों को मिलेगा। भर्ती की प्रक्रिया जल्दी पूरी करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

मानदेय में बढ़ोतरी से शिक्षकों में खुशी की लहर

इस वर्ष अतिथि शिक्षकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। अब भृत्य को ₹8500, प्राथमिक शाला शिक्षक को ₹11,000, माध्यमिक शिक्षक को ₹13,000 और व्याख्याता को ₹15,000 प्रतिमाह मानदेय (salary hike before Raksha Bandhan) मिलेगा। पिछले सत्र की तुलना में यह ₹500 से ₹1000 की बढ़ोतरी है। इस फैसले से कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Liquor Scam: 2200 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, आज दर्जनों आबकारी अफसरों की हो सकती है गिरफ्तारी

शिक्षा व्यवस्था में नया संबल, रोजगार के नए अवसर

7th pay commission छत्तीसगढ़ खबर (7th Pay Commission CG Latest Update) के इस फैसले को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे जहां शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा वहीं युवाओं को रोजगार के नए अवसर (employment opportunities for teachers in CG) भी मिलेंगे। यह पहल आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:  CG Transfer News: अब इस विभाग में 31 अधिकारियों का हुआ तबादला, राज्य सरकार ने जारी की ट्रांसफर की सूची, देखें

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे। 
Chhattisgarh Teacher Salary Hike DMF Recruitment 2025 CG Guest Teacher Jobs छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती CG Salary Increase News DMF Fund Teacher Recruitment 7th Pay Commission CG News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें