7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर इंतजार है, लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार होली से पहले 7वें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। कोविड-19 के आने से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान काफी समय से टलता जा रहा था और कर्मचारी इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
4 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना
महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी फिलहाल केंद्र सरकार ने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन कुछ संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि अब तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं और केंद्र सरकार जल्द इस पर फैसला लेकर केंद्र सरकार कर्मचारियों को बड़ी राहत दे सकते हैं।
गौरतलब है कि, अब तक 17 फीसदी महंगाई भत्ता है और अगर इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाती है तो यह 21 फीसदी तक हो सकता है। साथ ही यह भी संभावना है कि केंद्र सरकार चार फीसदी एरियर्स देने का भी ऐलान कर सकती है। ऐसे में कुल डीए (DA) बढ़कर 25 फीसदी हो जाएगा।
हर छह महीने में बढ़ता है डीए
गौरतलब है कि केंद्र सरकार हर 6 महीने में महंगाई भत्ता Revise करती है और इसका कैलकुलेशन Basic Pay को आधार मानकर किया जाता है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की गणना होती है।