Independence Day: देश में आज (15 अगस्त) 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया।
इस (78वां) स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत है। इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
‘1 लाख नौजवानों को राजनीति में लाना है’
राजनीतिक बैकग्राउंड के बिना 1 लाख युवाओं को मिलेगा राजनीति में मौका! PM मोदी- ऐसे खत्म होगा परिवारवाद#15August2024 #independenceday #familism #pmmodi pic.twitter.com/tmvZNRkdaO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 15, 2024
पीएम मोदी ने तिरंगा फहराने के बाद एक बड़ा ऐलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि- ‘मैं हमेशा कहता हूं परिवारवाद, जातिवाद भारत के लोकतंत्र को बहुत नुकसान करता है।
PM Shri @narendramodi inspects the Guard of Honour at Red Fort on the occasion of 78th #IndependenceDay.@BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/QV3tQvGoRk
— BJP Dhar District (Modi Ka Parivar) (@BJP4Dhar) August 15, 2024
इस दौरान उन्होंने कहा कि वे देश में एक लाख नौजवानों को आगे लाना चाहते हैं, जिनके परिवार में कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड से न हो। ऐसे होरहार नौजवानों को फ्रेश ब्लड, इन्हें राजनीति में लाना है। इसी के चलते परिवारवाद से मुक्ति मिलेगी, वो किसी भी पार्टी में जाएं।
2036 का ओलिंपिक भारत में कराने की तैयारी
PM Narendra Modi proudly hoists the national flag at the Red Fort on the 78th #IndependenceDay.
— Ram Naresh (@RNaresh007) August 15, 2024
पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में शामिल होने वाले एथलीट्स को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि- ‘जी 20 का आयोजन कर हमने दिखाया कि भारत बड़े से बड़े आयोजन कर सकता है। भारत चाहता है कि 2036 का ओलिंपिक भारत में हो, इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।
कोलकाता में हुए रेप पर बोले मोदी- ऐसे राक्षसों को फांसी हो!
पीएम मोदी ने अपने इस भाषण में कोलकाता में हुए रेप मामले को लेकर नाराजगी जताई। पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने सीधे तौर पर कोलकाता कांड का जिक्र तो नहीं किया, मगर उन्होंने रेप की घटना को अंजाम देने वाले को चेताया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पाप करने की सजा फांसी होती है, यह डर पैदा करना बहुत जरूरी है। इस तरह के अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
विकसित भारत पर क्या होले पीएम?
PM मोदी ने कहा कि साल 2047 विकसित भारत हमारी प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि तीसरे टर्म में तीन गुना काम करेंगे। अब दुनिया के लिए डिजाइनिंग इंडिया पर बल देना है, अब इंडियन स्टैंडर्ड, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बनने चाहिए। वहीं, डिजाइन के क्षेत्र में हम दुनिया को बहुत कुछ दे सकते हैं।
खबर अपडेट हो रही है…