Advertisment

KHAIRAGADH UPCHUNAV: 5 बजे तक 78% मतदान,भूपेश ने जताई जीत की उम्मीद

5 बजे तक 78% मतदान,भूपेष ने जताई जीत की उम्मीद 78% voter turnout till 5 pm, Bhupesh expressed hope of victory..NEET

author-image
Gourav Sharma
KHAIRAGADH UPCHUNAV:  5 बजे तक 78% मतदान,भूपेश ने जताई जीत की उम्मीद

खैरागढ़ विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया है। इस दौरान करीब 78% मतदान हुआ है। अब जो लाइन में लगे हैं, सिर्फ वही मतदान कर रहे हैं। इसके बाद ही निर्वाचन आयोग की ओर से अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे। हालांकि जैसी संभावना जताई जा रही थी, मतदान की रफ्तार वैसी नहीं बढ़ी। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह दिखाई दिया। वहीं कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओंं का  अपनी जीत का दावा है। 16 अप्रेल के परिणामों के बाद स्पष्ट हो जायेगा कि किसकी जीत होगी।

Advertisment

भूपेश ने दिखाया दम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अच्छी मार्जिन से जीतेगी। प्रदेश सरकार के काम और जिले को घोषणा के बाद मतदाताओं में भारी उत्साह है। उप चुनाव में जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि 2023 में भी हमारी सरकार बनेगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें