नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 776 डॉक्टरों की मौत हुई है जिनमें से सबसे अधिक 115 डॉक्टरों ने बिहार में जान गंवाई है। इसके बाद में दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई है। यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association, IMA) ने बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में दी। आईएमए के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 79, आंध्र प्रदेश में 40 और तेलंगाना में 37 डॉक्टरों की मौत हुई है।
Indian Medical Association (IMA) says 776 doctors have died during second wave of COVID19 pandemic; maximum 115 doctors lost their lives in Bihar, followed by Delhi (109) pic.twitter.com/D2b60LAXOL
— ANI (@ANI) June 25, 2021
आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री द्वारा 25 जून तक संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा 115 चिकित्सकों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 44, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 40, तेलंगाना में 37, गुजरात में 39 और पश्चिम बंगाल में 62 चिकित्सकों की जान गई। वहीं महाराष्ट्र में 23 डॉक्टर्स की मौत हुई है।
पिछले साल 748 चिकित्सकों की मौत
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयालाल ने कहा, ‘‘ पिछले साल, भारत में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी और मौजूदा लहर में इतनी कम अवधि में हमने 270 चिकित्सक खो दिए हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वैश्विक महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए बेहद घातक साबित हो रही है, खासकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए, जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं।