Advertisment

CG Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ में 77 लाख राशनकार्ड होंगे रिन्यू, 25 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया

CG Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ में सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में एक्टिव 77 लाख राशनकार्डों को रिन्यू कराया जा रहा है.

author-image
Manya Jain
CG Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ में 77 लाख राशनकार्ड होंगे रिन्यू, 25 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में 77 लाख राशनकार्डों होंगे रिन्यू
  • 25 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया
  • बालोद,कांकेर और धमतरी रहे टॉप 3 पर
  • नवीनीकरण के लिए तैयार मोबाइल ऐप
Advertisment

CG Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ में सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में एक्टिव 77 लाख राशनकार्डों को रिन्यू कराया जा रहा है. इन राशनकार्डों को रिन्यू करने की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है.जानकारी के मुताबिक 01 फरवरी के डाटा के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर 21 लाख 15 हजार राशन कार्डधारकों ने रिन्यूल के आवेदन दिए हैं.खाद्य विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग इस ऑनलाइन नवीनीकरण का लाभ उठा रहें हैं.

   इन जिलों से आए इतने हितग्राही 

छत्तीसगढ़ के इस नवीनीकरण में 25 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक किया जाएगा.प्राप्त जानकारी के मुताबिक राशनकार्ड नवीनीकरण के आवेदन में बालोद पहले स्थान पर आया है. बालोद में 2 लाख 21 हजार 809 में से 1 लाख 13 हजार 606 हितग्राहियों ने नवीनीकरण के ऑनलाईन आवेदन दिए हैं.दूसरे स्थान पर कांकेर जिले में 1 लाख 87 हजार 998 में से 75 हजार 698 हितग्राहियों ने नवीनीकरण के ऑनलाईन आवेदन दिए हैं.तो वहीं तीसरे स्थान पर धमतरी जिले में  2 लाख 42 हजार 319  में से 95 हजार 453 हितग्राहियों ने नवीनीकरण के ऑनलाईन आवेदन दिए हैं.

   तैयार किया नया मोबाइल ऐप 

बता दें राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा एक ऐप तैयार किया है.इस ऐप को आप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकतें हैं. मोबाईल में इस ऐप को डाउनलोड करके राशनकार्डधारी ऐप के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक ऑनलाईन आवेदन कर सकतें हैं.जिस भी व्यक्ति के पास मोबाइल नहीं है तो वह बाज़ार में  ऑनलाइन दुकानों पर जाकर ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकतें हैं.

Advertisment

   ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in पर जाएं.

2. इसके बाद होम पेज पर जाकर राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु apk डाउनलोड करें। (हितग्राही द्वारा) के ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. क्लिक करते ही आपके फोन में मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगी.

4. अब इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें.

5. अपना मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करें.

6. अब मोबाइल ऐप को खोले और राशन कार्ड नवीनीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें.

7. अब आपसे मांगे की जानकारी दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें