/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Gwalior-Court-news.webp)
MP Gwalior Court news
MP Gwalior Court News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला न्यायालय में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 71 साल की बुजुर्ग महिला को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई गई है।
यह मामला चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि सामान्यतः ऐसे मामलों में उम्र को देखते हुए दया दिखाई जाती है। अदालत के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है और यह मामला स्थानीय मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1847184668690731417
गांजा तस्करी का था केस (MP Gwalior Court News)
गांजा तस्करी के एक मामले में विशेष न्यायालय ने 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला बदामी बाई, को एक दिन का कारावास सुनाया है। यह सजा 11 साल की लंबी सुनवाई के बाद (MP Gwalior news) आई, जब मजिस्ट्रेट ने मामला ट्रायल कोर्ट भेजा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Gwalior-Court.webp)
यह भी पढ़ें- दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो: लड़कियों ने निकाली अनोखी रैली, प्यार के लिए रखी ये कैसी शर्त, मामला जान चौंक जाएंगे आप
महिला ने बताया अपना दर्द (MP Gwalior Court News)
बुजुर्ग महिला ने कोर्ट में अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा, "जज साहब, मैंने 950 ग्राम गांजे की तस्करी का मुकदमा 11 साल तक लड़ा। अब मामला (MP Gwalior news) यह कहकर विशेष न्यायालय को भेजा गया कि जब्त गांजे की मात्रा 1 किलोग्राम है, जिससे फिर से ट्रायल शुरू होगा और बयान दर्ज होंगे।
मेरी उम्र 71 साल हो चुकी है, मैं अब और मुकदमा नहीं लड़ सकती। मुझे पुलिस (MP Gwalior Court news) द्वारा लगाए गए सभी आरोप स्वीकार हैं।" बदामी बाई की इस बात को सुनकर विशेष न्यायालय ने उनकी स्थिति और उम्र को ध्यान में रखते हुए विशेष फैसला दिया। अदालत ने उन्हें एक दिन के कारावास की सजा सुनाई और साथ ही 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें