Advertisment

मेडिकल के लापता छात्र के पिता से मांगी गई 70 लाख की फिरौती, मामला दर्ज

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

गोंडा (उप्र) 19 जनवरी (भाषा) मेडिकल के एक छात्र का अपहरण कर उसके परिजन से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisment

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मिली शिकायत के मुताबिक बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी गौरव हालदार स्थानीय एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस का छात्र है। वह कॉलेज के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को करीब तीन-चार बजे के के बाद वह लापता है।

उन्होंने बताया कि लापता छात्र के पिता की शिकायत पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार दोपहर छात्र के पिता के मोबाइल पर कॉल आयी कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया और 22 जनवरी तक 70 लाख रुपये देने की मांग की गयी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

Advertisment

एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सहपाठियों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि छात्र का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गयी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द आशीष

आशीष

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें