Advertisment

CG International Liquor Brands: छत्‍तीसगढ़ में दूसरे देशों की ब्रांड मिलेगी, शराब और बियर के इतने ब्रांड रहेंगे उपलब्‍ध

CG International Liquor Brands: छत्‍तीसगढ़ में दूसरे देशों की ब्रांड मिलेगी, विदेशी शराब के 303 ब्रांड और बियर के 59 ब्रांड शामिल

author-image
Sanjeet Kumar
CG International Liquor Brands: छत्‍तीसगढ़ में दूसरे देशों की ब्रांड मिलेगी, शराब और बियर के इतने ब्रांड रहेंगे उपलब्‍ध

   हाइलाइट्स

  • 70 कंपनियों ने विदेशी शराब का दिया रेट
  • दूसरे देशों में बिकने वाली ब्रांडेड शराब
  • क्वालिटी और गड़बड़ी पर होगा एक्‍शन
Advertisment

CG International Liquor Brands: छत्‍तीसगढ़ में अब विदेश शराब के हर ब्रांड उपलब्‍ध रहेंगे। इसको लेकर 70 कंपनियों ने रेट ऑफर किए हैं। ये वो शराब होगी जो विदेशों में बिकती हैं। इन ब्रांडेड शराब की क्‍वालिटी और गड़बड़ी पर भी निगरानी की जाएगी। पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर मॉनिटरिंग की जाएगी।

दूसरे देशों में बिकने वाली विदेशी शराब (CG International Liquor Brands) को प्रदेश में बेचने के लिए 70 कंपनियों ने रेट ऑफर किया है। छत्‍तीसगढ़ में अब विदेश में बिकने वाली हर ब्रांड मिलेगी। विदेशी शराब के 303 ब्रांड और बियर के 59 ब्रांड इसमें शामिल किए गए हैं। इसको लेकर आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई है।

   यूरोप के देशों में बिकने वाली शराब

छत्‍तीसगढ़ (CG International Liquor Brands) में अब यूरोप के बड़े देशों में बिकने वाली लोकप्रिय ब्रांड की शराब भी मिलेगी। शराब के रेट और क्वालिटी की निगरानी और गड़बड़ी पर नजर रखी जाएगी। इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग आबकारी मुख्यालय से की जाएगी। इसको लेकर मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन से शराब दुकानों में ब्रांड की जानकारी मिलेगी।

Advertisment

   शराब के रेट मंगवाए थे

सरकार के FL10 A,B लाइसेंस व्यवस्था समाप्त कर दी है। इसके बाद स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन ने शराब (CG International Liquor Brands) बनाने वाली कंपनियों से शराब के रेट मंगवाए हैं। इसके चलते 70 कंपनियों ने विदेशी शराब के रेट ऑफर किए हैं।

इनमें छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्य की शराब बनाने वाली कंपनियां (बीआईओएस) हैं। इन कंपनियों ने विदेशी शराब के 303 ब्रांड और बीयर के 69 ब्रांड के रेट बताए हैं। इसकी जानकारी आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में दी है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Transfer News: सचिवालय सेवा के 70 कर्मचारियों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

Advertisment

   बेवरेज कॉर्पोरेशन को जिम्‍मेदारी

छत्‍तीसगढ़ (CG International Liquor Brands) सरकार ने विदेशी ब्रांड की शराब की सीधी खरीदी का जिम्‍मा छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन को सौंपा है। इसको लेकर बैठक में आबकारी आयुक्त आर संगीता ने विदेशी मदिरा की खरीदी को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में चर्चा की गई।

बैठक में अधिकारियों को कंपनियों के रेट ऑफर और फुटकर विक्रय के लिए अनुमोदित होने वाली दर को ब्रांड और लेबलों के अनुसार वेबसाइट पर जारी करने के आदेश जारी किए हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें