भोपाल, धार। Dhar Crime News 14 जनवरी 2024 को धार में पतंगबाजी के दौरान चाइनीस मांझे की चपेट (Dhar Crime News) में आने से एक 7 वर्षीय बालक की गर्दन कट जाने से उसकी मौत हो गई थी। आज बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद परिजनों ने शव को धार के हटवाड़ा चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया है। परिजन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं उचित मुआवजे की मांग करक रहे हैं।
धार में चाइनीज मांझे से साल के बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम | Dhar News
. #dhar #MPNews #MadhyaPradesh #chinesemanjhe #wire #protest #BreakingNews #MakarSankranti pic.twitter.com/MBcrA7AKNO— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 15, 2024
परिजनों ने इस मामले पर सख्ती से कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटना (Dhar Crime News) भविष्य में न दोहराई जाए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया है। प्रशासन परिजनों को समझाइश देने की कोशिश कर रहा है। जबकि परिजन अपनी मांगों को मनवाने पर अड़े हैं।
संबंधित खबर:Bhopal Kite Fastival: राजधानी में पहली बार मनाया जाएगा काइट फेस्टिवल, उड़ेंगी 30 फीट तक की पतेंगे; गुजरात से बुलाए पतंगबाज
इसलिए हादसे का शिकार हुआ था मासूम
मकर संक्रांति पर मृतक कनिष्क (Dhar Crime News) पूरे दिन अपने घर की छत पर पतंगबाजी देखता रहा। शाम को वह कुछ चटपटा खाने की जिद करने लगा, तब उसके पिता विनोद चौहान उसे पानीपुरी खिलाने बाजार लेकर गए। कनिष्क बाइक पर आगे बैठा था। वे घर से कुछ ही दूर तक पहुंचे थे कि बच्चे के साथ हादसा हो गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
24 घंटे में हुए चाइना डोर से हादसे
प्रदेश में चाइना डोर पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी शहरों में इसे बेचा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में धार में ही तीन हादसे चाइना डोर से हो चुके हैं। एक दिन पहले शनिवार शाम को भी एक बुजुर्ग का चाइना डोर से गला (Dhar Crime News) कट गया था।
उन्हें गले में 25 टांके आए हैं। इसी तरह देवास जिले के सुसनेर निवासी 37 वर्षीय निलेश जैन सराफा बाजार निवासी बाईक से अपने घर जा रहा था, तभी तहसील रोड पर उसके पैर में मांझा फंसा और वह घायल हो गया।
आइये अब जानते हैं ये क्यों है जानलेवा…
आज 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर्व है। इस पर्व में प्राचीन खेल गिल्ली डंडा, सुतारिया और पतंगबाजी का खासा महत्व है। पहले पतंगबाजी में सूत का धागा उपयोग करते थे। अब इसकी जगह जानलेवा (Dhar Crime News) चाइनीज मांझे ने ले ली है।
जानलेवा (Dhar Crime News)चाइनीज मांझे का उपयोग केवल मकर संक्रांति पर्व के दौरान ही सबसे ज्यादा होता है, क्योंकि इस पर्व के मौके पर ही सबसे ज्यादा लोग पतंगबाजी की प्रतियोगिता आयोजित करते हैं।
जिसमें यह धागा कारगार साबित होता है। यह दूसरे धागों को असानी से काट देता है। इसके अलावा इसका उपयोग नहीं किया जाता है।
लेकिन देखने वाली बात यह है कि इस जानलेवा मांझा पर प्रतिबंध केवल मकर संक्रांति पर्व पर ही लगाया जाता है।
इससे पहले नहीं लगाया जाता है। इससे पहले यह आसानी से मिल जाता है, जिसका रिकॉर्ड किसी के पास नहीं रहता है।
जब यह प्रतिबंध हो जाता है तो रास्तों व सड़कों पर बैठकर पतंग बेचने वाले इस धागे को सप्लाई करते हैं, लेकिन ये भी प्रशासन व जांच अमले को इस बारे में जानकारी नहीं देते कि यह कहां से आया।
संबंधित खबर:Chattisgarh Patang Utsav: पतंग उत्सव में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय, तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
15 दिन पहले दिया था प्रतिबंध का आदेश
धार कलेक्टर ने मकर संक्रांति पर्व के आते ही जिले में चाइना डोर (मांझा) के विक्रय पर प्रतिबंध(Dhar Crime News) का आदेश जारी कर दिया था।
यह आदेश धार में हुई घटना से 15 दिन पहले ही जारी किया था। इस आदेश के बाद भी फुटकर दुकानों में यह जानलेवा (Dhar Crime News) धागा आता रहा, जबकि इसकी भनक तक प्रशासन को नहीं लगी।
अभी भी प्रशासन यह जान नहीं पाया कि यह धागा कहां से उनके जिले में सप्लाई हो रहा है।
प्रशासन के लिए सिरदर्द बना चाइनीज डोर
धार में कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में टीमों का गठन कर इसकी जांच शुरू कर दी, लेकिन उस समय उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
बीते दिन यानी 14 जनवरी 2024 को एक सात साल के मासूम कनिष्क की मौत (Dhar Crime News) के बाद एक बार फिर प्रशासन हरकत में आया।
जब मांझे की सर्चिंग की गई तो किराना दुकानों, जनरल स्टोर्स समेत कई दुकानों पर से प्रशासनिक टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।
यह प्रशासन के लिए सिरदर्द (Dhar Crime News) बन गया है, क्योंकि टीम जहां जा रही है, जिस दुकान में जा रही है, वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है।
इस संबंध में जब धार एसडीएम रोशनी पाटीदार ने बताया कि इसकी सर्चिंग (Dhar Crime News) कलेक्टर के आदेश के बाद से ही शुरू कर दी गई है, लेकिन यह दुकानों में नहीं बिक रहा है।
यह फुटकर दुकानदार ही टेम्परेरी दुकान लगाकर बेचते हैं, इनके पास यह मांझा कहां से आता है इसके बारे में किसी को पता नहीं है।
ये भी पढ़ें:
PM-JANMAN: PM करेंगे जन मन योजना का शुभारंभ, देश के सौ जिलों से एक लाख लाभार्थी होंगे शामिल
Wall-Writing Campaign: भाजपा ने किया दीवार लेखन अभियान का आगाज, Delhi में JP Nadda करेंगे शुभारंभ