इंदौर। Indore News: इंदौर में समूह लोन न चुकाने पर 7 साल की मासूम का अपहरण हुआ है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है अपहृत बच्ची की मां ने समूह लोन (Group Loan) लिया था। पूरा मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इंदौर में समूह लोन न चुकाने पर मासूम का हुआ अपहरण, CCTV के जरिए घटना का हुआ खुलासा | Indore News
.#indore #MPNews #MadhyaPradesh #cctv #Kidnapping pic.twitter.com/3DeAWYtdPC— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 18, 2023