7 thousand Atithi shikshak recruitment in MP: मध्य प्रदेश में लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, सरकारी हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से परेशान स्कूल शिक्षा विभाग करीब 7 हजार अतिथि शिक्षकों की भर्तियां करेगा। इस बारे में लोक शिक्षण संचालननालय आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को जल्द से कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
अगले शैक्षणिक सत्र के लिए भरे जाएंगे खाली पद
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020-21 में शैक्षणिक सत्र नहीं खुल पाए थे। लेकिन अब अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने की संभावना है जिसे देखते हुए शिक्षकों के खाली पद भरे जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों के करीब 7 हजार पद खाली हैं, जिन पर नियुक्तियां होनी हैं।
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कर सकेंगे आवेदन
माना जा रहा है कि विभाग की तरफ से खाली पदों पर भर्तियों के लिए मैपिंग की जाएंगी। मैपिंग होने के बाद नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे। वहीं नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। हालांकि नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा इस बारे में फिलहाल विभाग की तरफ से कोई अपडेट नहीं दिया गया है।