Advertisment

UP GI Tag Products: अमरोहा का ढोलक अब जीआई टैग के दायरे में, उत्तरप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हुए उत्तरप्रदेश के 7 उत्पादों को जीआई टैग का दर्जा मिल गया है।

author-image
Bansal News
UP GI Tag Products: अमरोहा का ढोलक अब जीआई टैग के दायरे में, उत्तरप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी

UP GI Tag Products: उत्तरप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हुए उत्तरप्रदेश के 7 उत्पादों को जीआई टैग का दर्जा मिल गया है। बता दें कि, विशेष स्थानों से ताल्लुक रखने वाले उत्पादों को अब जीआई टैग (GI Tag) भी दिया जाने लगा है।

Advertisment

जानें किन उत्पादों को मिली विुशेष पहचान

आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश के 7 उत्पादों यानि कि, अमरोहा का ढोलक, महोबा गौरा पत्थर हस्तशिल्प, मैनपुरी तारकशी, संभल हॉर्न क्राफ्ट, बागपत होम फर्निशिंग्स, बाराबंकी हैंडलूम प्रोडक्ट और कालपी हैंडपेड पेपर को जीआई टैग का दर्जा मिल गया है। यहां पर ढोलक की विशेषता की बात की जाए तो, इस ढोलक को बनाने के लिए आम, कटहल और सागौन की लकड़ी का उपयोग प्राथमिकता के तौर पर किया जाता है। बागपत और मेरठ में कई पीढ़ियों से हथकरघा घरेलू उप्ताद से बनने वाले कपड़ों के लिए प्रसिद्ध रहा है. बाराबंकी हैंडलूम प्रोडक्ट के लिए यूपी सरकार ने सहकारी समिति लिमिटेड के साथ मिलकर आवेदन किया था। यहां पर 150 करोड़ का व्यापार हुआ था।

पहले किया था आवेदन

आपको बताते चलें कि, इन सभी उत्पादों के लिए यूपी सरकार के अलग-अलग विभागों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें इस साल यूपी के 18 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है. यानी राज्य के कुल 52 उत्पादों को अब तक जीआई ट्रैग मिल चुका है।

पढ़ें ये खबर भी-

Kaam Ki Baat: प्राइवेट बैंकों में भी खुलेंगे MSSC अकाउंट, इन महिलाओं को मिलेगा फायदा

Advertisment
UP News यूपी न्यूज mainpuri baghpat Mahoba महोबा sambhal GI Tag जीआई टैग Amroha Kalpi UP GI Tag अमरोहा मैनपुरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें