Advertisment

CG Mahanadi Boat Hadsa: छत्तीसगढ़- ओडिशा की सीमा पर पलटी 70 लोगों से भरी नाव, 7 की मौत, एक ही परिवार के 50 लोग थे सवार

CG Mahanadi Boat Hadsa: छत्तीसगढ़- ओडिशा की सीमा के महानदी घाट पर 70 लोगों से सवार एक नाव के पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई।

author-image
Bansal news
CG Mahanadi Boat Hadsa: छत्तीसगढ़- ओडिशा की सीमा पर पलटी 70 लोगों से भरी नाव, 7 की मौत, एक ही परिवार के 50 लोग थे सवार

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़- ओडिशा की सीमा पर बड़ा हादसा
  • महानदी पर पलटी 70 लोगों से सवार नाव
  • हादसे में 7 लोगों की मौत, 1 की तलाश जारी
Advertisment

CG Mahanadi Boat Hadsa: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के रेंगाली थाना क्षेत्र के शर्धा महानदी घाट (CG Mahanadi Boat Hadsa) पर एक बड़ा हादसा हो गया।

दरअसल, महानदी घाट (CG Mahanadi Boat Hadsa) पर 70 लोगों से सवार एक नाव के पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, रेस्क्यू टीम एक व्यक्ति की तलाश कर रही है। घटनास्थल पर शनिवार सुबह से ही रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

बता दें कि ये हादसा शुक्रवार को हुआ था, जिसमें पहले एक महिला का शव बरामद कर लिया गया था। महिला का नाम राधिका निषाद है। वहीं, शनिवार सुबह दो बच्चे पीकू राठिया, नवीन राठिया के शव मिले। साथ ही लक्ष्मी राठिया, कुणाल राठिया, राधिका राठिया और तेरसबाई राठिया का शव बरामद किया गया।

Advertisment

नाव में थे एक ही परिवार के 50 लोग

बताया जा रहा है कि नाव (CG Mahanadi Boat Hadsa) में करीब 70 लोग सवार थे। रायगढ़ के कोतरलिया गांव के रहने वाले गंगाराम लोहर के घर खरसिया से ही करीब 50 लोग थे। जहां से सभी लोग पिकअप, मार्शल और कार से शर्धा पथरसेनी मंदिर में पूजा करने के लिए निकले थे।

ओडिशा के पचगांव के आगे नदी पार करने समय अचानक नाव पलट गई। कई लोग तैरकर बाहर आ गए, लेकिन कई लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:CG News: पूर्व सीएम Raman Singh के करीबी Aman Singh को कोर्ट से मिली राहत, जानें क्या है सिंह का MP से कनेक्शन?

Advertisment

CG Train Cancel: 19 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक 22 ट्रेनें कैंसिल, पिछले 10 दिनों में 58 गाड़ियां रद्द

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें