Advertisment

Earthquake in Japan: जापान में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों पर सुनामी का अलर्ट जारी

जापान में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों पर सुनामी का अलर्ट जारी, 7 magnitude earthquake hits Japan tsunami alert on coastal areas in Earthquake in Japan

author-image
Shreya Bhatia
Earthquake: 24 घंटे में दो बार भूकंप के झटके से दहला राज्य, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता

टोक्यो। शक्तिशाली भूकंप (Earthquake in japan) के झटके महसूस किए जाने के बाद महासागर में सुनामी के खतरे के बीच जापान में तटीय इलाकों से आज हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। उत्तरपूर्वी जापान में आज 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जापान मीटेरोलॉजिल एजेंसी ने शनिवार को लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। ये भूकंप शाम 6.09 बजे मायागी प्रांत के 60 किमी (37 मील) की गहराई के साथ प्रशांत क्षेत्र में आया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मियागी से नुकसान की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं थी, और स्थानीय उपयोगिताओं ने क्षेत्र के परमाणु संयंत्रों की स्थिति का निरीक्षण किया।

Advertisment

https://twitter.com/ethanb822/status/1373218196031823877

जापान में 9 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया था

आपको बता दें कि करीब 10 साल पहले 11 मार्च 2011  को जापान में 9 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी आई। उस सुनामी ने कईयों की जाने ले ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद तटीय इलाकों में रहने वाले लोग ऊंची जगहों पर चले गए हैं। मियागी के आबदा प्रबंधन कार्यालय ने अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें