Advertisment

Operation Theater Hijab: ऑपरेशन थिएटर के अंदर हिजाब पहनना संभव नहीं, छात्रों ने ये पहनने की मांगी अनुमति

केरल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मेडिकल की 7 छात्राओं ने ऑपरेशन थिएटर में हिजाब पहनने की परमिशन नहीं मिलने के मामले में 7 छात्राओं ने प्रिंसिपल को पत्र लिखा है।

author-image
Bansal News
Operation Theater Hijab: ऑपरेशन थिएटर के अंदर हिजाब पहनना संभव नहीं, छात्रों ने ये पहनने की मांगी अनुमति

Operation Theater Hijab: केरल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मेडिकल की 7 छात्राओं ने ऑपरेशन थिएटर में हिजाब पहनने की परमिशन नहीं मिलने के मामले में 7 छात्राओं ने प्रिंसिपल को पत्र लिखा है। साथ ही कहा कि, ऑपरेशन थिएटर में हिजाब पहन पाना मुश्किल है उसकी जगह पर लॉन्ग स्लीव जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने दें।

Advertisment

इन छात्राओं की मांग पर होगा फैसला

आपको बताते चले कि, 2020 MBBS बैच के एक स्टूडेंट के लिखे लेटर में 2018 बैच, 2021 और 2022 बैच के 6 स्टूडेंट्स ने भी साइन किए हैं। इस मामले में प्रिंसिपल डॉ. लिनेट जे मॉरिस ने कहा कि 26 जून को हमें स्टूडेंट्स का लेटर मिला है। वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्जनों और इंफेक्शन कंट्रोल टीम की एक कमेटी बनाएंगी। टीम तय करेगी कि स्टूडेंट्स की मांग पूरी कर पाना संभव है या नहीं।

Image

आसान नहीं  ओटी के नियम बदल पाना

यहां पर प्रिंसिपल ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि, स्क्रब जैकेट के साथ ओटी में जाना कितना मुश्किल हो सकता है क्योंकि हर बार जब वे ओटी में एंट्री लेते हैं तो उन्हें कोहनी तक अपने हाथों को साफ करना और इंफेक्शन फ्री करना होता है। इसके बाद गाउन पहनना होता है। इसलिए लंबी आस्तीन पहनने में समस्या हो सकती है।मैं उनकी मांग पर कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं हूं। इसलिए सर्जन और इंफेक्शन कंट्रोल एक्सपर्ट की एक बैठक बुलाई जाएगी। हमारे लिए रोगी की सुरक्षा सबसे पहले है। एक समिति दोनों पक्षों को देखेगी और ध्यान मरीजों की सुरक्षा पर होगा, जिससे समझौता नहीं किया जाएगा।

कोर्ट नहीं कर पाया हिजाब पर एक राय

आपको बताते चलें , हिजाब पर बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच में एकराय नहीं बन सकी थी। यह हिजाब मामला 7 महीने पहले चर्चा में आया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जब फैसला सुनाया तो दो जजों की बेंच की इस मामले पर राय अलग-अलग थी। 10 दिनों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- 

Indian Air Force Maneuvers: 12 देशों की वायु सेनाएं लेगी युद्धाभ्यास में भाग, जानिए बड़ी खबर

MP Weather: 4 वेदर सिस्टम एक्टिव, आज भोपाल और जबलपुर में जोरदार बारिश के आसार

Kerala News hijab Operation Theater
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें