Advertisment

MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 दिवसीय हाथी महोत्सव शुरू, जिलेभर के लोग होंगे शामिल, हाथियों की होगी खातिरदारी

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 दिवसीय हाथी महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इन सात दिनों तक हाथियों की खातिरदारी की जाएगी।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 दिवसीय हाथी महोत्सव शुरू, जिलेभर के लोग होंगे शामिल, हाथियों की होगी खातिरदारी

उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 दिवसीय हाथी महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इन सात दिनों तक हाथियों की खातिरदारी की जाएगी। सभी हाथियों को केला, सेब, गन्ना खिलाकर खातिरदारी की जाएगी।

Advertisment

एक हफ्ते तक सभी 12 हाथी साथ रहेंगे। हर दिन हाथियों की मालिश और जमकर आवभगत होगी। नाखून भी काटे जाएंगे। पार्क प्रबंधन से लेकर पूरे जिले के लोग इस महोत्सव में हाथियों को देखने के लिए आते हैं।

हाथियों का होता है स्वास्थ्य परीक्षण

इस महोत्सव में हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। यहां पर डॉक्टर्स की टीम तैनात है। जो हाथियों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है। साथ ही महोत्सव में आसपास के लोगों को भी शामिल किया जाता है। ताकि लोगों को हाथियों के महत्व से अवगत कराया जा सके। पूरा वन प्रबंधन इन सात दिनों में आयोजन की खास व्यवस्थाएं करता है।

publive-image

हाथियों की पार्क में बड़ी भूमिका

बांधवगढ़ में हाथी वन्य जीव सरंक्षण में मुख्य भूमिका में रहते हैं। बाघों की निगरानी से लेकर उनका रेस्क्यू करने में भी हाथियों की बड़ी भूमिका होती है। बांधवगढ़ में इन दिनों जंगली हथियों ने भी अपना डेरा जमाया हुआ है, उन्हें भी नियंत्रित करने में हाथी काम आते हैं।

Advertisment

हाथियों को मिला सात दिन का विश्राम

ऐसे में पार्क प्रबंधन लगातार साल भर काम में बने रहने के कारण सात दिन का विश्राम देता है और इस बीच हथियों से कोई कार्य नहीं लिया जाता, और इन्हें एक साथ रखकर इनकी खातिरदारी की जाती है। पार्क प्रबंधन के मुताबिक सामाजिक प्राणी होने के कारण अपनी संतति को आगे बढ़ाने में भी यह महोत्सव अवसर प्रदान करता है।

हाथी करेंगे मौज-मस्ती

हाथी महोत्सव के बहाने ही सही लेकिन बांधवगढ़ के प्रबंधन में बड़ी भूमिका निभाने वाले इन हाथियों को सात दिन मौज मस्ती करने का खूब अवसर दिया जाता है, जिसके बाद हाथियों के भीतर फिर आगे एक साल और काम करने की ऊर्जा का संचार हो जाता है।

ये भी पढ़ें:

MP News: भोपाल में सुबह से झमाझम बारिश, तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम

Tripura News: उड़ते विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, सिरफिरे को किया गया गिरफ्तार

Advertisment

Congress Opinion: ओबीसी कोटे और महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात

MP News: भैंस के हमले से घायल ग्रामीण की मृत्यु, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट?

Advertisment

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, हाथी महोत्सव, उमरिया न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र हाथी महोत्सव, Bandhavgarh Tiger Reserve, Elephant Festival, Umaria News, MP News, MP Elephant Festival

MP news मप्र न्यूज umaria news bandhavgarh tiger reserve Elephant Festival MP Elephant Festival उमरिया न्यूज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मप्र हाथी महोत्सव हाथी महोत्सव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें