Advertisment

BJP mission 29 in MP: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका, 7 पार्षदों ने BJP की ली सदस्‍यता, छिंदवाड़ा फतह करने भाजपा का ये प्‍लान

BJP mission 29 in MP: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका, 7 पार्षद BJP की लेंगे सदस्‍यता, छिंदवाड़ा फतह करने कर रही लगातार सेंधमारी

author-image
Sanjeet Kumar
BJP mission 29 in MP: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका, 7 पार्षदों ने BJP की ली सदस्‍यता, छिंदवाड़ा फतह करने भाजपा का ये प्‍लान

   हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने बीजेपी एक्टिव
  • छिंदवाड़ा में बीजेपी का बढ़ रहा कुनबा
  • 7 कांग्रेस पार्षद बीजेपी में हुए शामिल
Advertisment

भोपाल। BJP mission 29 in MP: बीजेपी ने एमपी में लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। बीजेपी के कार्यकर्ता भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। एमपी में बीजेपी का लक्ष्‍य मिशन 29 अभियान चल रहा है।

इसकी शुरुआत भी कांग्रेस की इकलौती सीट छिंदवाड़ा से ही बीजेपी ने की है। बीजेपी लगातार कांग्रेस को छिंदवाड़ा में कमजोर कर रही है। इसी रणनीति के साथ बीजेपी का कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के फतह करने का प्‍लान है।

अब फिर से कांग्रेस के पार्षद भोपाल पहुंचे हैं, जहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की है। मंगलवार की देर शाम को कैलाश विजयवर्गीय ने सभी पार्षदों को बीजेपी की सदस्‍यता दिलाई है।

Advertisment

बता दें कि बीजेपी (BJP mission 29 in MP) लगातार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर हमला कर रही है। जहां से पहले नगर परिषद पांढुर्ना के पार्षदों ने बीजेपी की सदस्‍यता ली थी, अब छिंदवाड़ा के 7 कांग्रेस पार्षद बीजेपी में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे हैं।

   बीजेपी का मिशन 29 का प्‍लान

केंद्रीय नेतृत्‍व ने एमपी बीजेपी (BJP mission 29 in MP) संगठन को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई गाइडलाइन जारी की है। इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान के तहत लोगों के घर पहुंचकर उन्‍हें केंद्र और राज्‍य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने का लक्ष्‍य दिया गया है।

इसके साथ ही हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी ने मिशन 370 का लक्ष्‍य दिया है। यह मिशन 370 हर पन्‍ना प्रभारी को लक्ष्‍य दिया है। वे हर बूथ पर 370 नए मतदाता को जोड़ने का लक्ष्‍य दिया गया है। जिस पर बीजेपी ने काम शुरू कर दिया है।

Advertisment

एमपी में बीजेपी पूरी 29 सीटों पर कब्‍जा करना चाहती है। इसके लिए मिशन 29 पर बीजेपी काम भी कर रही है।

publive-image

   छिंदवाड़ा में बीजेपी का प्‍लान

केंद्रीय बीजेपी ने सीहोर में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अलावा उन सीटों को लेकर भी चर्चा की गई थी, जहां बीजेपी विधानसभा चुनाव हारी है।

लेकिन सबसे ज्‍यादा चर्चा छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर की गई। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को भेदने के लिए बीजेपी (BJP mission 29 in MP) ने अलग-अलग प्‍लान तैयार किया है।

Advertisment

जिसमें बीजेपी लगातार वोटरों से संपर्क कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी वहां के स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों को तोड़ रही है। इससे छिंदवाड़ा के गढ़ को भेदने में आसानी हो सके।

   बीजेपी की सेंधमारी

पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा 1980 से माना जाता है। जहां से कमलनाथ, उनकी पत्‍नी और अब उनके बेटे नकुलनाथ सांसद हैं। इस सीट को छोड़कर बीजेपी ने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP mission 29 in MP) ने 28 सीटें जीत ली है। लेकिन एक सीट जो छिंदवाड़ा की है ये कांग्रेस के खाते में और कमलनाथ के गढ़ की है।

अब इस सीट को भी जीतने के लिए बीजेपी ने छिंदवाड़ा कांग्रेस में सेंधमारी शुरू कर दी है। जहां कमलनाथ के गढ़ और कांग्रेस को झटका देते हुए नगर निगम छिंदवाड़ा के 7 पार्षदों को बीजेपी में शामिल होने के लिए बीजेपी ने न्‍योता दिया है।

भोपाल पहुंचे 7 पार्षद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिले। इसके बाद सीएम मोहन यादव से मुलाकात कर बीजेपी की सदस्‍यता ली।

publive-image

पांढुर्ना नगर परिषद बीजेपी में शामिल

पिछले दिनों पांढुर्ना नगर परिषद के पार्षदगण ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। जिन्‍हें सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी को छिंदवाड़ा दौरे के दौरान बीजेपी (BJP mission 29 in MP) की सदस्‍यता दिलाई थी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय ठाकुर, 7 पार्षद, 16 सरपंच, जनपद सदस्‍य समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्‍यता ली थी।

संबंधित खबर:MP BJP Politics: कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने का क्या है बीजेपी का प्लान बी, सीएम ने कैसे की शुरुआत!

publive-image

   प्रहलाद पटेल ने जताई इच्‍छा

इस समय एमपी की राजनीति में सभी का फोकस छिंदवाड़ा सीट पर है, जहां कमलनाथ और उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ  के बीजेपी (BJP mission 29 in MP) में जाने की अटकलों पर विराम लगने के बाद बीजेपी फिर इस सीट को लेकर आक्रामक हो गई है।

अब मंत्री प्रहलाद पटेल ने छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्‍छा जताई है। बीजेपी से यदि प्रहलाद पटेल उम्‍मीदवार होते हैं तो यहां फिर मुकाबला रोचक हो जाएगा। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पहले भी बीजेपी से प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ चुके हैं। प्रहलाद पटेल ने इससे पहले साल 2004 में कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ा था। इस बार यदि बीजेपी उन्‍हें प्रत्‍याशी बनाती है तो अब नकुलनाथ और प्रहलाद पटेल के बीच मुकाबला होगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें