भोपाल: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। प्रदेश के लाखों शिक्षकों को जल्द ही छठवें वेतनमान के एरियर की तीसरी और आखिरी किश्त का भुगतान हो सकता है। दरअसल, लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने शिक्षकों को छठवें वेतनमान के एरियर की किश्त देने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि 6वें वेतनमान के तहत तीन किश्तों का भुगतान सभी शिक्षकों को 3 किश्तों में किया जाना था लेकिन सरकार ने इसे कुछ दिनों के लिए रोक दिया था।
आ चुकी हैं 2 किश्तें
जानकारी के मुताबिक राज्य से शिक्षकों को 6वें वेतनमान के एरियर की 2 किश्तें शिक्षकों के खातों में आ चुकी हैं लेकिन तीसरी किश्त 29 जुलाई 2020 को रोक दी गई थी। कोरोना महामारी की वजह से इसे रोक दिया गया थआ।
ये है पूरा मामला
दरअसल, शिक्षकों को छठवा वेतनमान के तहत एरियर का भुगतान 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक तीन किश्तों में दिया जाना था। लेकिन 29 जुलाई 2020 में इस पर रोक लगा दिया था गया था। इसके बाद से ही लगातार प्रदेश के अध्यापक संगठन लगातार 6वें वेतनमान की तीसरी किश्त के भुगतान के लिए मांग कर रहे थे। जिसे लेकर राज्य सरकार और लोक शिक्षण विभाग पर दबाव बढ़ गया था।