Advertisment

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खातों में आज आएंगे पैसे, CM जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खातों में आज आएंगे पैसे, CM जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त

author-image
Harsh Verma
Mahtari Vandan Yojana: कल आएंगे महिलाओं के खाते में तीसरी किस्त के एक-एक हजार रुपए, 70 लाख खातों में ट्रांसफर होगी राशि

    हाइलाइट्स

  • महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त आज आएगी

  • जगदलपुर प्रवास के दौरान सीएम जारी करेंगे पैसे

  • महतारी वंदन मोबाइल एप का भी होगा शुभारंभ

Advertisment

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त आज आ जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को जगदलपुर प्रवास के दौरान आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे. साथ ही प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000-1000 रुपए की 6 वीं किश्त जारी कर राखी त्यौहार का उपहार देंगे.

   70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे

इसके तहत प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. सीएम साय इस योजना के ऐप का भी शुभारंभ करेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की शुरुआत 10 मार्च से हुई है. इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई. महिलाओं को हर महीने एक हजार यानी सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे.

जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री साय 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को वित्तीय समावेशन के तहत 100 करोड़ का बैंक लोन का भी वितरित करेंगे. कार्यक्रम में शहीद गुण्डाधूर की प्रतिमा के माल्यार्पण और नारी शक्ति से जल शक्ति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे.

Advertisment

   महतारी वंदन मोबाइल एप का शुभारंभ

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) के क्रियान्वयन को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया जा रहा है. इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को हर माह हुए भुगतान और यह राशि किस खाते में मिली है,  इसकी जानकारी आसानी से मिल सकेगी.

महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु हो जाती है तो इसकी सूचना भी महतारी वंदन मोबाइल ऐप के जरिए दी जा सकती है. इस एप के जरिए शिकायतें भेजी जा सकती है और निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है.

यदि किसी हितग्राही को उसे प्राप्त हो रहे लाभ त्याग करना हो तो भी मोबाईल ऐप के माध्यम से लाभ त्याग कर सकेगी. इसके अलावा समय-समय जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की सूचना भी हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेंगी.

Advertisment

   जगदलपुर में करोड़ों के विकास कार्यों लोकार्पण

मुख्यमंत्री साय जगदलपुर में 9 करोड़ 31 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों लोकार्पण भी करेंगे. इनमें 48.03 लाख की लागत से अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जगदलपुर, तोकापाल और लोहांडीगुड़ा तथा 66.49 लाख की लागत से नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णाेद्धार के साथ 2.50-2.50 करोड़ की लागत से निर्मित लोहांडीगुड़ा और बुरगुम थाना का शामिल हैं.

इसी प्रकार जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) परिसर में डीएमएफटी मद के तहत 01 करोड़ 72 लाख 76 हजार की लागत से स्थापित माडुलर किचन और सामग्री युक्त अन्नपूर्णा रसोईघर का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही महारानी लक्ष्मी बाई अस्पताल परिसर में प्रधानमन्त्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी  शुभारंभ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बीएड धारकों के दावे को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज: प्रायमरी में पढ़ाने को लेकर दायर की थी रिव्यू याचिका

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें