Advertisment

Ambikapur News: कक्षा 6वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, स्कूल टीचर को भेजा जेल

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कार्मेल स्कूल की कक्षा 6वीं की 12 साल की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा ली है.

author-image
Manya Jain
Ambikapur News: कक्षा 6वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, स्कूल टीचर को भेजा जेल

हाइलाइट्स 

  • अंबिकापुर में कार्मेल स्कूल छात्रा थी मृतक
  • सुसाइड नोट में बताई मरने की वजह
  • सरगुजा से दीपक काश्यप की रिपोर्ट
Advertisment

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कार्मेल स्कूल की कक्षा 6वीं की 12 साल की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाई  है. छात्रा की मौत के आरोप में पुलिस ने मर्सी सिस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छात्रा ने सुसाइड नोट में उसने टीचर मर्सी सिस्टर पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाएं हैं. बच्ची इस बात का जिक्र अपने स्कूल के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी किया है.

मणिपुर थाना पुलिस (Ambikapur News) ने टीचर मर्सी सिस्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. मौके पर युवा मोर्चा सहित नागरिकों की न्यायालय में भीड़ लगी है.

Advertisment

नाबालिक छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी कार्मल स्कूल की शिक्षिका सिस्टर मर्सी के विरुद्ध धारा 305 व धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी शिक्षिका को कोर्ट ने जेल भजे दिया है।

[caption id="attachment_300180" align="alignnone" width="859"]publive-image छात्रा ने छोड़ा सुसाइड नोट[/caption]

   घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार 12 साल की दर्रीपारा निवासी (Ambikapur News) अर्चिशा सिन्हा कार्मेल स्कूल की छठवीं कक्षा की छात्रा थी. अर्चिशा ने मंगलवार रात अपने घर में पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.जिसके बाद बच्ची ने मौके पर सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

Advertisment

इस सुसाइड नोट में  में बच्ची ने टीचर्स पर तंग करने का आरोप लगाया है.बच्ची ने लिखा है कि टीचर ने उसका और उसके दोस्तों का आईडी कार्ड भी ले लिया था.

   सुसाइड नोट में लिखा "टीचर से लूंगी रिवेंज"

छात्रा के पिता ने बताया है कि अर्चिशा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि " सिस्टर मर्सी ने उसके और उसके दोस्तों के आईडी कार्ड चीन लिया है.

छात्रा ने लिखा है कि प्रताड़ना के चलते अब उसके पास सिर्फ मरने का ही रास्ता बचा है. उसने लिखा है कि मैं मरकर रिवेंज (बदला) लूंगी. उसने लिखा है कि वो (सिस्टर मर्सी) बहुत बुरी और डेंजरस है.

Advertisment

छात्रा के पिता आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि सुसाइड नोट में बेटी ने लिखा है कि मंगलवार को कार्मेल स्कूल की सिस्टर मर्सी ने उसका और उसके दोस्तों का आईडी कार्ड छीन लिया था। इंग्लिश में लिखे पत्र में उसने स्नेचिंग वर्ड लिखा है।

   अभिभावकों में आक्रोश 

छात्रा की खुदखुशी पर अभिभावकों और स्थानीय (Ambikapur News) लोगों ने आक्रोश जताया है। छात्रा की सुसाइड के बाद अभिभावक संघ ने एसपी कार्यालय के सामने धरना देते हुए तत्काल कारवाई की मांग की है.

एसपी विजय अग्रवाल ने मौके पर पहुँच कर अभिभावक संघ से बातचीत की है. उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

छत्तीसगढ़ न्यूज crime news Ambikapur Suicide ambikapur carmel school news cg teacher mercy harras girl girl suicide due to teacher harrasment Teachers accused harassment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें