Advertisment

69000 Shikshak Bharti: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों का केशव प्रसाद मौर्य आवास पर घेराव, SC में सुनवाई आज

69000 Shikshak Bhart: उत्तर प्रदेश की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Shikshak Bharti) में आरक्षण घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

author-image
Shaurya Verma
69000-shikshak-bharti-reservation-scam-supreme-court-hearing hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले पर हंगामा
  • अभ्यर्थियों ने केशव प्रसाद मौर्य आवास का घेराव किया
  • सुप्रीम कोर्ट में आज होगी मामले की अहम सुनवाई
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय 

69000 Shikshak Bharti: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की चर्चित 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Shikshak Bharti) में आरक्षण घोटाले (Reservation Scam) को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लंबे समय से न्याय की लड़ाई लड़ रहे अभ्यर्थियों ने रविवार को लखनऊ (Lucknow) में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के आवास का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी की।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस भर्ती में आरक्षण नियमावली 1994 (Reservation Rules 1994) और बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 (Basic Shiksha Niyamavali 1981) का खुला उल्लंघन हुआ है।

आरक्षण घोटाले पर हाईकोर्ट का फैसला

69000 सहायक शिक्षक भर्ती घोटाला (69000 Teacher Recruitment Scam) दिसंबर 2018 के विज्ञापन से शुरू हुआ था। भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग (OBC Reservation) को 27% की जगह सिर्फ 3.86% आरक्षण मिला, वहीं एससी वर्ग (SC Reservation) को 21% की जगह मात्र 16.2% आरक्षण दिया गया। इस गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने अदालत का रुख किया। लखनऊ हाईकोर्ट (Lucknow High Court) की डबल बेंच ने 13 अगस्त 2024 को भर्ती की पूरी सूची को रद्द करते हुए इसे आरक्षण घोटाला करार दिया था।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में 12 महीने से लंबित मामला

हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचा, जहां पिछले 12 महीने से सुनवाई चल रही है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) अब तक 22 से अधिक सुनवाई तिथियों पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई है। इसी लापरवाही से न्याय में लगातार देरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर आज फिर सुनवाई होनी है, जिससे अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

डिप्टी सीएम आवास पर हंगामा, पुलिस बल तैनात

सरकार की चुप्पी से नाराज 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों (69000 Teacher Recruitment Candidates) ने सोमवार को लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की और आरक्षण पीड़ित उम्मीदवारों के पक्ष में सरकार से प्रस्ताव पेश करने की मांग की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हटाकर उन्हें इको गार्डेन धरना स्थल भेज दिया।

सात साल से न्याय की गुहार

अभ्यर्थियों का कहना है कि दिसंबर 2018 में निकली 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teacher Recruitment) में चयनित होने योग्य अभ्यर्थियों को आरक्षण घोटाले की वजह से न्याय नहीं मिला। सात साल से वे लगातार सरकार और अदालत का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें राहत नहीं मिली है।

Advertisment

 कुल मिलाकर, 69000 शिक्षक भर्ती मामला (69000 Shikshak Bharti Case) न केवल उत्तर प्रदेश सरकार बल्कि न्याय व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से अभ्यर्थियों को बड़ी उम्मीदें हैं कि उन्हें आखिरकार न्याय मिलेगा।

Google Old Dialer Screen: Google Phone App Update से बदली कॉल स्क्रीन, ऐसे पाएं पुराना डायलर डिजाइन वापस 

google-phone-app-update-old-dialer-screen-return hindi news zxc

अगर आप Google Phone App Update के बाद अपने फोन की Call Screen देखकर हैरान हैं, तो यह खबर आपके लिए है। हाल ही में गूगल ने अपने Google Phone ऐप में नया Material 3 Expressive Redesign पेश किया है। इस अपडेट के बाद लाखों Android Users के फोन की कॉल स्क्रीन का डिजाइन बदल गया है। जहां कुछ यूजर्स को नया Dialer Design पसंद आ रहा है, वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर पुराने इंटरफेस की मांग कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
69000 Shikshak Bharti: 69000 teacher recruitment scam Uttar Pradesh 69000 Shikshak Bharti case 69000 assistant teacher recruitment reservation scam in UP teacher recruitment Supreme Court hearing on 69000 teacher recruitment Keshav Prasad Maurya protest by candidates Lucknow teacher recruitment protest OBC reservation scam in teacher recruitment SC ST reservation issue in 69000 Shikshak Bharti UP government teacher recruitment controversy 69000 teacher recruitment High Court order 69000 Shikshak Bharti Supreme Court case 69000 teacher recruitment candidates protest 69000 Shikshak Bharti latest news Uttar Pradesh teacher recruitment 2018 scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें