Advertisment

68th Filmfare Awards 2023 List: गंगूबाई काठियावाड़ी से आलिया भट्ट रही बेस्ट एक्ट्रेस, बधाई दो' का जलवा बरकरार, यहां देखें किसे क्या मिला अवॉर्ड

68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में साल 2022 में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' का जलवा छाया रहा तो वहीं पर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तो वहीं पर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को मिला है।

author-image
Bansal News
68th Filmfare Awards 2023 List: गंगूबाई काठियावाड़ी से आलिया भट्ट रही बेस्ट एक्ट्रेस, बधाई दो' का जलवा बरकरार, यहां देखें किसे क्या मिला अवॉर्ड

68th Filmfare Awards 2023 List: 27 अप्रैल की शाम जहां पर सितारों के नाम रही वहीं पर 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 के आयोजन के दौरान इस साल के बेहतरीन कलाकारों और फिल्मों- मेकर्स को अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस शाम में 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में साल 2022 में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' का जलवा छाया रहा तो वहीं पर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तो वहीं पर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को मिला है।

Advertisment

 सलमान खान ने की अवॉर्ड की मेजबानी

आपको बताते चलें कि, यहां पर अवॉर्ड फंक्‍शन की मेजबानी सलमान खान ने को-होस्‍ट आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल के साथ के साथ की तो वहीं पर अवॉर्ड फंक्शन की शाम को शानदार बनाने के लिए समारोह में विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर, गोविंदा और जैकलीन फर्नांडीज जैसे तमाम नामी कलाकारों ने बेस्ट परफॉर्मेंस देकर समां बांधा। यहां पर बेस्ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मिला तो वहीं पर सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर अनिल कपूर को जुग जुग जीयो के लिए मिला है. वध के लिए बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर अवॉर्ड संजय मिश्रा को मिला है, तो वहीं बेस्ट क्रिटिक्स एक्ट्रेस का अवॉर्ड भूमि पेडनेकर को बधाई दो के लिए और तब्‍बू को भूल भुलैया 2 के लिए दिया गया है. प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्शिनी वशिष्ठ  को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड मिला है।अक्षत घिल्डियाल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी को बधाई दो के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला है. अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी  को फिल्म बधाई दो के लिए बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड मिला है. अंकुश गेदम को फिल्म झुंड के लिए बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड मिला. एंड्रिया केविचुसा को फिल्म अनेक के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड मिला है।

जानिए और कैटेगरी की विनर्स की लिस्ट

  • फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रेम चोपड़ा को दिया गया.
  • बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्य को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के केसरिया गाने के लिए मिला है.
  • प्रीतम को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा के लिए बेस्ट म्यूजिक एल्बम के अवॉर्ड से नवाजा गया
  • DNEG And Redefine को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिव के लिए बेस्ट वीएफएक्स कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया.
  • संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट बैकग्राउड स्कोर का अवॉर्ड मिला है.
  • कविता सेठ को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल चुना गया. उन्‍हें ये अवॉर्ड जुग जुग जियो के रंगसारी गाने के लिए दिया गया.
  • ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के केसरिया गाने के लिए अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड मिला है.
  • बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी में गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने ‘Dholida’ के लिए कृति महेश को अवॉर्ड दिया गया.
  • निनाद खानोलकर को फिल्म एन एक्शन हीरो के लिए बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से नवाजा गया.
  • सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला है.
  • विश्वदीप दीपक चटर्जी को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया है.
  • फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सिनेमैटोग्राफी के लिए सुदीप चटर्जी को चुना गया.
  • विक्रम वेधा के लिए बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड परवेज़ शेख को मिला है.

Filmfare Awards 2023 68th Filmfare Awards 2023 list 68th Filmfare Awards 2023 list of award winners list of filmfare award winners
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें