/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को 11,288 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए जो दिन के तय लक्ष्य का लगभग 68.72 प्रतिशत है।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सोमवार को राज्य के 33 जिलों के 167 टीकाकरण केंद्रों पर 16,426 स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण का टीका लगाया जाना था। लेकिन शाम छह बजे तक 11,288 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ यानी लक्ष्य की तुलना में 68.72 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। राज्य में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना) के 15 मामले सामने आए।
उल्लेखनीय है कि देशव्यापी अभियान के साथ राज्य में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण की शुरुआत शनिवार हुई जहां पहले दिन 12,258 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए। सप्ताह में चार दिन टीकाकरण का कार्यक्रम है।
भाषा पृथ्वी कुंज अर्पणा
अर्पणा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें