Advertisment

67th foundation day of MP : भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानें कहां डायवर्सन और कहां हैं वाहन प्रतिबंधित

author-image
Bansal News
67th foundation day of MP : भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानें कहां डायवर्सन और कहां हैं वाहन प्रतिबंधित

भोपाल। मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस राजधानी भोपाल में मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य आयोजन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया है। लाल परेड ग्राउंड पर आयोजन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन और पार्किंग की व्यवस्था की है। कार्यक्रम के दौरान शाम 5 बजे से रूट डायवर्ड रहेंगे। वहीं लाल परेड ग्राउंड की तरफ आने-जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

Advertisment

जरूर पढ़ें- 67th foundation day of MP : MP के 67वें स्थापना दिवस पर भोपाल में विशेष प्रस्तुति का आयोजन

कार्यक्रम को लेकर तैयारियों के तहत आयोजन स्थल पर अति विशिष्ट पासधारी को ही सत्कार गेट से एंट्री दी जाएगी। जानकारी के अनुसार अति विशिष्ट पासधारी के लिए बालीवाल ग्राउंड से बास्केट बाल ग्राउण्ड, बैंण्ड स्कूल मैदान, मोती लाल नेहरू स्टेडियम के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। विशिष्ट पासधारी एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल सत्कार गेट से लालपरेड मैदान कार्यक्रम स्थल जा सकेंगे।

madhya pradesh bhopal Madhya Pradesh Foundation Day 67th Foundation Day of Madhya Pradesh 67th foundation day of MP Ceremony at Lal Parade Ground Culture Department Presentation of Shankar-Ehsaan-Loy Band Special presentation in Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें