भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा के MP Assembly monsoon session 2021 मानसून सत्र को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। सीएम हाउस में दोनों के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान विधानसभा के मानसून सत्र और अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पहुँचे, यह मुलाक़ात अनौपचारिक सौजन्य भेंट थी ।@Girish_gautammp @ChouhanShivraj @OfficeofSSC pic.twitter.com/0EvAQ801v7
— MP Vidhan Sabha (@MPVidhanSabha) July 23, 2021
मान. राज्यपाल महोदय द्वारा दिनांक 09 से 12 अगस्त 2021 तक म.प्र. विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है।
अधिसूचना जारी.– ए.पी.सिंह, प्रमुख सचिव,
मध्यप्रदेश विधान सभा@JansamparkMP— MP Vidhan Sabha (@MPVidhanSabha) July 12, 2021
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा का मानसून सत्र शुरू करने का निश्चय किया और 9 अगस्त से 12 अगस्त तक रखने का फैसला किया। केवल चार दिन के मानसून सत्र को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छोटा मानसून सत्र चलाकर सरकार मुद्दों से बच का आरोप लगाया है।
विधेयक प्रस्तुत हो सकता है
इस बजट सत्र में वित्त विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक अनुमान बजट प्रस्तुत किया जा सकता है साथ ही कोरोना संकट के समय स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर विभागों द्वारा किए गए खर्च के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया जाएगा। अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए नगर पालिका विधि संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसी के ही साथ महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने को लेकर भी विधेयक प्रस्तुत हो सकता है।