Mahakumbh में 67 साल के बाबा ने पहना 4 किलो सोना, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुंभ का मेला सजा हुआ है…कोई-न कोई अपनी कोई खास वजह से वायरल हो रहा है…वहीं, कुछ संत भी हैं जैसे एमटेक वाले बाबा, कांटेवाले बाबा, रुद्राक्ष वाले बाबा, IITIAN बाबा सुर्खियों में हैं…इसी बीच अब एक और बाबा चर्चाओं में आ गए हैं…ये हैं गोल्डन बाबा, जिनके शरीर पर 6 करोड़ से ज्यादा का सोना लदा हुआ है…चलिए जानते हैं, कि गोल्डन बाबा कौन हैं…इनका असली नाम एसके नारायण गिरि है..ये महाराज निरंजनी अखाड़े से जुड़े हुए हैं…67 साल के गोल्डन बाबा का कहना है उन्होंने 4 किलो सोना पहन रखा है…उनका मानना है कि यह सोना दिखावे के लिए नहीं है, बल्कि आध्यात्मिक जीवन और उनके गुरु को समर्पित श्रद्धा का रूप है…जानकारी दे दें कि बाबा ने सोने की घड़ी, कंगन, अंगूठी और यहां तक सोने की छड़ी तक रखी है…उनके छड़ी पर देवी-देवताओं के लॉकेट लगे हुए जो उनके मुताबिक, साधना का चिन्ह है…बाबा अभी वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं, जबकि मूलरूप से वह केरल के रहने वाले हैं…