Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 6691 गांव बनेंगे उन्नत, इन गांवों में इंटरनेट,अस्पताल-सड़क बनेगी, मोदी कैबिनेट की मंजूरी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 6691 गांव बनेंगे उन्नत, इन गांवों में इंटरनेट,अस्पताल-सड़क बनेगी, मोदी कैबिनेट की मंजूरी

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के 6691 आदिवासी बाहुल्य गांव को उन्नत गांव बनाने के लिए सिलेक्ट किया है। इन गांव में ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर, स्कूल, अस्पताल, सड़क, इंटरनेट की सुविधा और मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद की जाएगी। इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान' है। मोदी कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी गई है।

Advertisment

सीएम साय ने दिए योजना के क्रियान्वयन के निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अभियान में आदिवासी और अनुसूचित जाति इलाकों पर खास फोकस किया जाएगा। इसमें आदिवासी परिवारों के सामाजिक-आर्थिक विकास के काम होंगे। गांवों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट लाए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केन्द्र सरकार की ओर शुरू की गई इस योजना का राज्य में बेहतर क्रियान्वयन करने के अफसरों को निर्देश दिए (Chhattisgarh News)  हैं।

राज्य में 30.62 % जनजातीय आबादी

publive-image

इस योजना के तहत आदिवासी गांवों और आकांक्षी जिलों में काम किए जाएंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कनेक्टिविटी और लाईवलीहुड के सेक्टर्स के काम होंगे। छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास मंत्री नेताम ने बताया कि राज्य में कुल 30.62 प्रतिशत जनजातीय जनसंख्या निवास करती है। योजना में हर गांव के लिए 20.38 लाख के हिसाब से राशि की स्वीकृति मिली है। इसमें गांव की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग काम (Chhattisgarh News) होंगे।

योजना में ये काम भी होंगे

मंत्री नेताम ने कहा, छत्तीसगढ़ के 32 जिलों के 138 विकासखंड के 6691 अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांवों में इस स्कीम के तहत काम शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय की मदद से गांव में ट्राइबल मल्टीपरपज मार्केटिंग सेन्टर्स, आश्रम शाला, छात्रावासों, शासकीय जनजातीय आवासीय विद्यालयों में अधो-संरचनात्मक सुधार, सिकलसेल डिजीज के लिए सपोर्ट-काउन्सलिंग, काम्पीटेन्स सेंटर की स्थापना, डिजिटाइलेशन के काम (Chhattisgarh News) होंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_667935" align="alignnone" width="586"]publive-image मोदी कैबिनेट की बैठक में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य मंत्री। (फाइल फोटा)[/caption]

बुनियादी ढांचे का विकास

इसमें पात्र परिवारों के लिए पक्का घर और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। पात्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) परिवारों को पीएमएवाई (ग्रामीण) के तहत नल के पानी (जल जीवन मिशन) और बिजली आपूर्ति (आरडीएसएस) की उपलब्धता के साथ पक्के आवास मिलेंगे। पात्र एसटी परिवारों की आयुष्मान भारत कार्ड (पीएमजेएवाई) तक भी पहुंच (Chhattisgarh News) होगी।

एसटी बहुल गांवों (पीएमजीएसवाई) के लिए सभी मौसम में बेहतर सड़क संपर्क, मोबाइल कनेक्टिविटी (भारत नेट) और इंटरनेट तक पहुंच प्रदान करना, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा में सुधार के संसाधन उपलब्ध करवाए (Chhattisgarh News) जाएंगे।

Advertisment

आर्थिक सशक्तिकरण

आजीविका (स्वरोजगार) में सुधार करना- प्रशिक्षण (कौशल भारत मिशन/जेएसएस) तक पहुंच प्रदान करना और यह सुनिश्चित करना कि एसटी समुदाय के छात्र-छात्राएं हर साल 10वीं-12वीं कक्षा के बाद दीर्घकालिक कौशल पाठ्यक्रमों तक पहुंच प्राप्त (Chhattisgarh News) करें।

इसके अलावा, जनजातीय बहुउद्देशीय विपणन केंद्र (टीएमएमसी) के माध्यम से विपणन सहायता, पर्यटक गृह प्रवास, कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन के माध्यम से एफआरए पट्टा धारकों को सहायता प्रदान (Chhattisgarh News) करना।

अच्छी शिक्षा तक पहुंच

योजना के तहत शिक्षा- स्कूल और उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) को राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ाना और जिला/ब्लॉक स्तर पर स्कूलों में जनजातीय छात्रावासों की स्थापना करके एसटी छात्रों (समग्र शिक्षा अभियान) के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सस्ता बनाना।

Advertisment

स्वस्थ जीवन

इस अभियान के अंतर्गत एसटी परिवारों की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना, शिशु मृत्यु दर (आईएमआर), मातृत्व मृत्यु दर (एमएमआर) में राष्ट्रीय मानकों को हासिल करना और उन स्थानों, जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र मैदानी क्षेत्रों में 10 किमी से अधिक और पहाड़ी क्षेत्रों में 5 किमी से अधिक हैं, वहां मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से टीकाकरण का (Chhattisgarh News) कवरेज।

गांवों में गृह प्रवासों के निर्माण के लिए फंड दिया जाएगा

जिन गांवों में पर्यटन की संभावना है। वहां जनजातीय परिवारों तथा गांव को एक गांव में 5-10 गृह प्रवासों के निर्माण के लिए फंड दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार दो नए कमरों के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए और मौजूदा कमरों के पुनर्निर्माण के लिए 3 लाख रुपए तक और ग्राम समुदाय आवश्यकता के लिए 5 लाख रुपए का पात्र (Chhattisgarh News) होगा।

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news मोदी कैबिनेट Modi cabinet सीजी न्यूज CM Vishnudev Sai सीएम विष्णुदेव साय 6691 villages of Chhattisgarh will be upgraded Prime Minister Tribal Unnat Gram Abhiyan Tribal dominated villages will be upgraded छत्तीसगढ़ के 6691 गांव बनेंगे उन्नत प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान आदिवासी बाहुल्य गांव बनेंगे उन्नत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें