/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/MP-Bhind-Bus-Hadsa.jpg)
भिंड। मध्य प्रदेश में एक बार फिर एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि 6 लोगों MP Bhind Bus Hadsa के झुलसने की खबर आ रही है। घायलों का इलाज चल रहा है।
हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी स्लीपर बस बिजली के तारों से टकरा गई। हादसा उसैद घाट के फुलसाय पुरा के पास से आज सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि गोरमी के दौनिया पुरा के पास स्टेट हाईवे का निर्माण चल रहा है। यहां सड़क की ऊंचाई 3 से 4 फीट ऊंची कर दी गई।
सड़क निर्माण के दौरान सड़क पर गट्टी बिछाई जा रही है। बस क्रॉस होते हुए सीधे 11 केवी लाइन से जा टकराई। जिस कारण कई लोग करेंट की चपेट में आ गए। हादसे में जो करीब 6 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए उसमें से राजू तोमर, उसैद निवासी बलवीर जाटव और शिवकांत, फूलसाय का पुरा निवासी उर्मिला, राधा और 12 साल का अमन गंभीर रूप से झुलस गए।
6 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए
बिजली के तारों से टकराने के बाद पूरी बस में करंट फैल गया। इसके साथ ही बस के टायरों से धुआं उठने लगा। हादसे में बस मालिक के पार्टनर की मौत हो गई, जबकि 6 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें