Advertisment

Fraud Alert: होटल से मंगाया खाना और लिंक पर किया पेमेंट, फिर खाते से उड़ा लिए 75 हजार रुपए

Fraud Alert: होटल से मंगाया खाना और लिंक पर किया पेमेंट, फिर खाते से उड़ा लिए 75 हजार रुपए Food ordered from hotel and payment made on the link, then 75 thousand rupees were taken from the account

author-image
Bansal News
Fraud Alert: होटल से मंगाया खाना और लिंक पर किया पेमेंट, फिर खाते से उड़ा लिए 75 हजार रुपए

मुंबई। कोरोना महामारी के बाद डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को काफी बल मिला है। कोरोना के बाद से शहरों में रहने वाले ज्यादातर लोग यूपीआई और ऑनलाइन माध्यम से ही लेन-देन कर रहे हैं। यह काफी सुविधाजनक तो है लेकिन इस माध्यम के कारण कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। अब तो साइबर ठगों ने लूट का नया तरीका भी खोज लिया है। इस तरीके में ठगों को ओटीपी की जरूरत भी नहीं पड़ती है। मुंबई में एक युवक भी इसी तरह की ठगी का शिकार (Cyber Crime) हुआ है। ठगों ने पीड़ित युवक के खाते से बिना ओटीपी जाने ही 75 हजार रुपए निकाल लिए। ठगों के इस तरीके ने साइबर पुलिस को भी सख्ते में डाल दिया है। मामला मुंबई से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदीप प्रभाकर नाम के एक युवक ने मुंबई साइबर पुलिस से इसकी शिकायत की थी।

Advertisment

इस शिकायत में प्रभाकर ने बताया कि उसने होटल से बीते 27 जून को ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। इसके लिए प्रभाकर ने रेस्टोरेंट का नंबर गूगल से निकाला था। इसके बाद ऑर्डर प्लेस करने के लिए कॉल किया। होटल वाले नंबर पर ऑर्डर देने के बाद जब उन्होंने पेमेंट के बारे में पूछा तो प्रभाकर ने कैश देने की बात कही। इस बात पर होटल वालों ने प्रभाकर को कैश लेने से मना कर दिया और ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। प्रभाकर को इसके लिए एक लिंक भेजी गई। उस लिंक को क्लिक करते ही एक ऐप डाउनलोड हो गया। इसके बाद प्रभाकर को ऐप में पेमेंट करने का ऑप्शन आने लगा। प्रभाकर ने उस ऐप पर पेमेंट कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद प्रभाकर के खाते से ठगों ने 75 हजार रुपए उड़ा डाले। इसके बाद प्रभाकर ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की है।

पुलिस भी हैरान...
पुलिस ने प्रभाकर की शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। मुंबई की साइबर पुलिस (Mumbai Cyber Police) अधिकारी ने बताया कि ठगों का यह नया तरीका है। इसमें बिना ओटीपी के मोबाइल पर लिंक भेजकर खातों से पैसे उड़ा रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने मैसेज सिस्टम को हैक किया है। बिना ओटीपी के पैसे उड़ाना संभव नहीं है। लेकिन शिकायत आने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News In Hindi Today MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार mumbai police मुंबई पुलिस cyber fraud Online banking fraud Bank OTP Message Forwarding App ऑनलाइन बैंक फ्रॉड Bank Account Open बैंक ओटीपी साइबर फ्रॉड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें