Ujjain News: अगर आप में हौसला और जज्बा है तो उम्र की कोई सीमा नहीं होती, बस आत्मविश्वास होना चाहिए। यही आत्मविश्वास की परिभाषा को सच साबित कर दिखाया है उज्जैन की एक 66 साल की नानी ने।
मां-बेटी या पिता-पुत्र की जोड़ियों को कई कला मंचों पर प्रस्तुतियां देते हमने देखा है लेकिन सोचिए मंच पर तीन पीढ़ियां उतरे और वह स्पर्धा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो तो कैसा दृश्य होगा। उज्जैन(Ujjain News) के एक परिवार ने इस अनूठी सी लगने वाली बात को साकार कर दिखाया है।
विदेशी धरती पर हुई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में बेटी और नातिन के साथ नानी ने नृत्य प्रस्तुतियां दी और तीनों को अलग-अलग विधाओं में मेडल मिले।
सिंगापुर में एक ही मंच पर अलग अलग नृत्य
66 साल की नानी ने नातिन को देखकर पूरे जज्बे से नृत्य सीखना शुरू किया और फिर उज्जैन(Ujjain News) के निनाद डांस एकेडमी (Ninad Dance Academy)में एड्मिशन ले लिया। इसके बाद सिंगापुर में एक ही मंच पर अलग अलग नृत्य कर के तीनों ने अपने देश का नाम रोशन किया।
अपने अनूठे प्रयास से विदेशी धरती पर एक ही परिवार के तीनों ने तिरंगा लहराया है । वर्मा परिवार की 9 वर्षीय नातिन प्रीत वर्मा , 41 वर्षीय बेटी श्रद्धा वर्मा व 66 वर्षीय नानी सुमन वर्मा ने सिंगापुर में एक ही मंच पर अलग-अलग मेडल जीत कर लोगों का भी हौसला बढ़ाया है ।
बता दें कि सिंगापुर में नृत्य , नायन व वादन की अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें नानी ने प्रथम पुरस्कार हासिल कर उज्जैन का नाम रोशन किया।
निनाद एकेडमी का नाम रोशन किया
उज्जैन (Ujjain News)में आकर निनाद नृत्य एकेडमी(Ninad Dance Academy) की नृत्यांगना पलक ने बताया , तीनो में हुनर ही हुनर है । हम शब्दों मे बयां नही कर सकते है कि निनाद एकेडमी(Ninad Dance Academy) का नाम रोशन कर वर्मा परिवार की नृत्यांगना ने मान सम्मान बढ़ाया है।
पालक ने तीनो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वही विजेता रही तीनों से बंसल न्यूज़(Bansal News) ने चर्चा की ।
उन्होंने बताया कि इसका गुरु पलक को हो जाता है लेकिन मैं मेरी बेटी और नातिन को देना चाहूंगी क्योंकि उनके अथक प्रयास से उनके जज्बे को देख-देख कर में मेरे भीतर भी नृत्य की भावना पुनः प्रेषित हुई और मैं आज इस मुकाम पर इन तीनों के साथ कदम से कदम मिलाकर नृत्य के माध्यम से शहर और देश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें:
Jammu Kashmir Article 370: आज सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 370 पर सुना सकता है फैसला, हटाना सही या फिर गलत
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में थम रहा है मिचौंग तूफान का असर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहर भीषण ठंड की चपेट में, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
MP Next CM: आ गई CM के फैसले की बारी, BJP विधायक दल की बैठक आज, शाम 5 बजे तक हो जाएगा खुलासा