Advertisment

Ajab Gajab News: क्या कुत्तों को सच में दिखाई देते हैं यमराज ! जानिए कुत्तों के रात में रोने की वजह

Ajab Gajab News: क्या कुत्तों को सच में दिखाई देते हैं यमराज ! जानिए कुत्तों के रात में रोने की वजहAjab Gajab News: Do dogs really see Yamraj! Know why dogs cry at night

author-image
Bansal News
Ajab Gajab News: क्या कुत्तों को सच में दिखाई देते हैं यमराज ! जानिए कुत्तों के रात में रोने की वजह

रात के समय अक्सर कुत्तों की रोने की आवाज हमारे मन में कई सवाल खड़े करती है। कुछ लोगों का मानना है कि रात के समय कुत्तों को यमराज आते दिखाई देते हैं इसलिए वह रोने लगते है। पर क्या यह बात सच है? तो आज हम बात करेंगे कि आखिर कुत्ते रात के समय ही विशेष प्रकार की ध्वानि क्यों निकालते हैं। क्या वाकई उन्हें यमराज आते दिखाई देते है।

Advertisment

कहा जाता है कि जब कहीं किसी की मृत्यु होने वाली होती है तो उसका पूर्वाभास कुत्तों को हो जाता है और वह रोने लगते है। घर के बुजुर्गों का तो यह तक मानना है कि कुत्तों को यमराज स्वयं आते दिखाई देते हैं। पर सवाल तो यह उठता है कि अगर कुत्तों को वाकई यमराज आते दिखाई देते हैं तो वह दिन में क्यों नहीं रोते है?

यह है वजह...
रात के समय ही कुत्तों के रोने की पीछे की मुख्य वजह यह है कि कुत्ते रात के समय एक विशेष तरह की ध्वनि निकालकर दूरसे कुत्तों को मुसीबत में होने का संकेत देते हैं।

आपको बता दें कि कुत्ते रात के समय जो आवाज निकालते हैं उसे हाउल कहते हैं। जब कुत्ते रात के समय डरते हैं या भटक जाते हैं तो वह हाउल करके अपने साथियों को लोकेशन बताते हैं। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि कुत्ते एक ऐसे जानवर है जो इंसानों के साथ रहना पसंद करते हैं और रात के समय जब सड़क पर उन्हें कोई नहीं दिखाई देता तो वह अकेला महसूस करते हैं और रोने लगते हैं। रात के समय भूख लगने पर भी कुछ कुत्ते हाउल आवाज निकालते हैं।

Advertisment
bansal bhopal news bansal mp today news Madhya Pradesh News in Hindi live breaking Dogs dog lovers street dog lovers do-dogs-really-see-yamraj- dog cat dog love dogs cats help street dog INDIANDOGS STREETDOGS Why do dogs cry during the night why dog crying at night
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें