Advertisment

5G Case: जूही चावला को 20 लाख रुपये का जुर्माना भरने के लिये दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया एक हफ्ते का समय

5G Case: जूही चावला को 20 लाख रुपये का जुर्माना भरने के लिये दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया एक हफ्ते का समय, Delhi High Court gives Juhi Chawla a week time to pay fine of Rs 20 lakh

author-image
Shreya Bhatia
5G Case: जूही चावला को 20 लाख रुपये का जुर्माना भरने के लिये दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया एक हफ्ते का समय

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला और दो अन्य को 5जी वायरलेस नेटवर्क प्रौद्योगिकी को चुनौती देने के मामले में कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने पर लगाया गया 20 लाख का जुर्माना भरने के लिये बुधवार को एक सप्ताह का समय दिया। न्यायमूर्ति जे आर मिढ्ढा ने कहा, ''अदालत वादियों के आचरण को लेकर स्तब्ध है।'' उन्होंने कहा कि चावला और अन्य ''सम्मानपूर्वक धनराशि जमा कराने के इच्छुक तक नहीं'' हैं। न्यायाधीश अभिनेत्री द्वारा दाखिल किये गए तीन आवेदनों पर सुनवाई कर रहे थे।

Advertisment

इनमें अदालती फीस की वापसी, जुर्माने में छूट और फैसले में ''खारिज'' शब्द को ''अस्वीकार'' करने की अपील की गई है। चावला की ओर से पेश वकील वरिष्ठ अधिवक्ता मीत मल्होत्रा ने जुर्माना भरने के लिये एक सप्ताह का समय मांगा, जिसपर सहमति जताते हुए अदालत ने सुनवाई 12 जुलाई तक स्थगित कर दी। गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने चार जून को 5जी वायरलेस नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने वाली चावला की याचिका को खारिज कर उन पर तथा सह याचिकाकर्ताओं पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। अदालत ने कहा था कि याचिका ‘‘दोषपूर्ण’’, ‘‘कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग’’ और ‘‘प्रचार पाने के लिए’’ दायर की गई थी।

Jio Delhi High Court 20 lakh fine in 5g case 5G Case 5g network architecture 5g network disadvantages 5G Technology 5g technology notes 5g technology pdf 5g technology ppt 2020 5g technology presentation essay on 5g technology JIO 5G jio 5g network jio 5g plan price jio 5g plans jio 5g price jio 5g release date jio 5g sim price jio 5g smartphone Juhi Chawla reliance jio 5g technology who invented 5g
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें