Advertisment

Government Job: पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानें अंतिम तारीख

Government Job: पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानें अंतिम तारीख Bumper recruitment in post office, 10th pass can apply, know last date

author-image
Bansal News
Government Job: पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानें अंतिम तारीख

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के इस प्रचंड दौर में जहां मंहगाई आसमान छू रही है, वहीं रोजगार का संकट भी युवाओं के सामने मुसीबत का पहाड़ बनकर खड़ा है। ऐसे में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी आई है। इंडिया पोस्‍ट ने बिहार ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर वेकेंसी निकाली है। हालांकि यह भर्ती विभाग द्वारा कुछ समय पहले निकाली गई थी। अब इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से बिहार पोस्‍टल डाक सर्कल में पोस्‍टमास्‍टर असिस्‍टेंट, शाखा पोस्‍टमास्‍टर और डाक सेवक के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है।

Advertisment

अब इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छु उम्मीदवार 14 जुलाई तक एप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले इन पदों की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई थी। जो अभ्यार्थी इन पदों पर अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे ऑफीशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डाक विभाग द्वारा जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार 1940 रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति बिहार के विभिन्न जिलों बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, औरंगाबाद, पटना, गया, भोजपुर, पटना साहिब, रोहतास, वैशाली, सीवान, सीतामढ़ी में की जाएगी।

10वीं पास कर सकेंगे आवेदन...
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 18-40 साल तय की गई है। आवेदन करने के लिए 100 रुपए फीस तय की गई है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई तक ऑफीशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना काल में रोजगार के अवसरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोने पड़े हैं। वहीं रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। अब सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

government jobs sarkari naukri appost.in Bihar GDS Recruitment Bihar Post Office Recruitment GDS Bihar Gramin Dak Sevak Recruitment India Post Bihar Circle India Post GDS Recruitment India Post Maharashtra Circle india post recruitment post office recruitment Post Office Vacancy 2021 Postal Department Vacancy Postman Vacancy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें