कर्नाटक में सामने आये कोविड-19 के 645 नये मामले -

कर्नाटक में सामने आये कोविड-19 के 645 नये मामले

बेंगलुरु, 19 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 645 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,33,077 हो गयी। राज्य के स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि इस दौरान इस महामारी के छह मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,181 हो गई है।

उसने बताया कि मंगलवार को 807 मरीज ठीक हुए ।

मंगलवार को जो 645 नये मरीज सामने आये उनमें 357 बेंगलुरु शहर के हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि 19 जनवरी शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 9,33,077 हो गयी जिनमें 12,181 की मौत हो गयी जबकि 9,13,012 संक्रमणमुक्त हुए।

विभाग के अनुसार राज्य में अभी 7,865 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में अबतक 1,61,33,663 कोविड-19 परीक्षण हेा चुके हैं।

अबतक राज्य में 14 लोग ब्रिटेन में सामने आये नये कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password