/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jammu-1-6.jpg)
जम्मू। जम्मू संभाग के डोडा में जिला पुलिस लाइन के पास ग्रेनेड हमला हुआ है। इस हमले में एसओजी का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जवान, पुंछ जिले का निवासी है। उधर, हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि डोडा में लोगों ने आतंकवाद का बहुत बुरा दौर देखा है। कई लोगों ने अपनों को इस आग में खोया है। 1999 से 2010 तक बहुत लोगों का बहुत खून बहा। कुल्हाद और चापनाड़ी कांड में आतंकवादियों ने बर्बरता की सारी हदें तोड़ लोगों को मारा था। दहशत के चलते सैकड़ों लोग पलायन को मजबूर हो गए थे। लेकिन साल 2010 में लोगों को एक उम्मीद जगी। इसी साल जिले से आतंकियों का खात्मा कर डोडा को आतंकवाद मुक्त जिला घोषित कर दिया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें