Advertisment

Jammu-Kashmir: डोडा जिले में ग्रेनेड हमला, एक जवान घायल, हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू

Jammu-Kashmir: डोडा जिले में ग्रेनेड हमला, एक जवान घायल, हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू , Grenade attack in Doda district one jawan injured in Jammu-Kashmir

author-image
Shreya Bhatia
Jammu-Kashmir: डोडा जिले में ग्रेनेड हमला, एक जवान घायल, हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू

जम्मू। जम्मू संभाग के डोडा में जिला पुलिस लाइन के पास ग्रेनेड हमला हुआ है। इस हमले में एसओजी का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जवान, पुंछ जिले का निवासी है। उधर, हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू कर दिया गया है।

Advertisment

गौरतलब है कि डोडा में लोगों ने आतंकवाद का बहुत बुरा दौर देखा है। कई लोगों ने अपनों को इस आग में खोया है। 1999 से 2010 तक बहुत लोगों का बहुत खून बहा। कुल्हाद और चापनाड़ी कांड में आतंकवादियों ने बर्बरता की सारी हदें तोड़ लोगों को मारा था। दहशत के चलते सैकड़ों लोग पलायन को मजबूर हो गए थे। लेकिन साल 2010 में लोगों को एक उम्मीद जगी। इसी साल जिले से आतंकियों का खात्मा कर डोडा को आतंकवाद मुक्त जिला घोषित कर दिया गया था।

police Jammu Hindi Samachar Jammu News in Hindi Latest Jammu News in Hindi doda grenade attack sog
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें