Advertisment

ED ने जब्त की अभिनेता डिनो मॉरिया और नेता अहमद पटेल के दामाद की संपत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग का हैं मामला

ED ने जब्त की अभिनेता डिनो मॉरिया और नेता अहमद पटेल के दामाद की संपत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग का हैं मामला , ED seized assets of actor Dino Mauria and son in law of politician Ahmed Patel

author-image
Shreya Bhatia
ED ने जब्त की अभिनेता डिनो मॉरिया और नेता अहमद पटेल के दामाद की संपत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग का हैं मामला

नई दिल्ली। (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के दामाद, अभिनेता डीनो मोरिया और संजय खान तथा डीजे अकील की संपत्ति गुजरात स्थित दवा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक समूह से जुड़े धनशोधन के एक मामले में कुर्क की है। ईडी ने कहा कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चार लोगों की संपत्ति कुर्क करने के शुरुआती आदेश जारी किए गए हैं। संपत्ति की कीमत 8.79 करोड़ रुपये है।

Advertisment

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इसमें से खान की कुर्क की जाने वाली संपत्ति तीन करोड़ रुपये मूल्य की है, डीनो मोरिया की संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये की है और डीजे अकील के नाम से लोकप्रिय अकील अब्दुलखलील बचूअली की संपत्ति 1.98 करोड़ रुपये की है जबकि पटेल के दामाद इरफान अहमद सिद्दिकी की संपत्ति 2.41 करोड़ रुपये की है। ईडी ने कहा कि स्टर्लिंग बायोटेक समूह के भगोड़े प्रवर्तक नितिन संदेसरा और चेतन संदेसरा ने अपराध से अर्जित धन को चारों लोगों को दिया। एजेंसी ने कहा कि प्रवर्तक बंधु नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा, चेतन की पत्नी दीप्ति संदेसरा और हितेश पटेल को एक विशेष अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है। धन शोधन का यह मामला 14500 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा है जिसकी साजिश स्टर्लिंग बायोटेक और उसके मुख्य प्रवर्तकों और निदेशकों ने रची।

Congress ED Ahmed Patel dino morea lara dutta love story mahesh bhupati mahesh bhupati love story tennis टेनिस महेश भूपति लारा दत्ता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें