ईटानग। (भाषा) अरुणाचल कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,857 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 172 हो गई। राज्य में अभी 2,762 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 32,923 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नए मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 71, अपर सुबनसिरी में 29, लोअर दिबांग वैली तथा लोहित में 20-20 नए मामले सामने आए। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.82 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 7.65 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.98 प्रतिशत है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 5.9 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।
आज का इतिहास: 26 दिसंबर 2006 में शेन वार्न ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रचा था। Today’s His
आज का इतिहास: 26 दिसंबर 2006 में शेन वार्न ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रचा था।...