Advertisment

Apollo Hospital: कल पूरे देशभर में टीकाकरण अभियान चलाएगा अपोलो हॉस्पिटल, 50 शहरों में लगेगा कोरोना का टीका

Apollo Hospital: कल पूरे देशभर में टीकाकरण अभियान चलाएगा अपोलो हॉस्पिटल, 50 से ज्यादा शहरों में लगेगा कोरोना का टीका, Apollo Hospital will run vaccination campaign across the country tomorrow

author-image
Shreya Bhatia
Apollo Hospital: कल पूरे देशभर में टीकाकरण अभियान चलाएगा अपोलो हॉस्पिटल, 50 शहरों में लगेगा कोरोना का टीका

नई दिल्ली। (भाषा) अपोलो हॉस्पिटल ने मंगलवार को कहा कि वह 30 जून को पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन करेगा। अपोलो हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि यह अभियान 50 शहरों में 200 से अधिक अपोलो टीकाकरण केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलाया जाएगा। बयान के मुताबिक टीकाकरण के इच्छुक लोग अपोलो 24/7 ऐप का उपयोग करके स्लॉट बुक कर सकते हैं और निकटतम अपोलो टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते हैं।

Advertisment

कल पूरे दिन चलेगा टीकाकरण अभियान 

अपोलो हस्पिटल ने टीकाकरण के लिये अपने दस हजार से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है। अपोलो हॉस्पिटल समूह की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कानिनेनी ने कहा कि यह अभियान अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। टीकाकरण तीसरी लहर के खिलाफ बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। टीकाकरण से जीवन को सामान्य बनाने में मदद मिलेगी और अपोलो हस्पिटल इसके लिये लगातार प्रयास करता रहेगा। टीकाकरण का यह अभियान जुलाई 2021 तक 50 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य हासिल करने के सरकार के प्रयासों को समर्थन देने में अपोलो की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। स्वास्थ्य कंपनी ने कहा है कि वह अब तक देशभर में 21 लाख लोगों को टीका लगा चुका है। वह निजी क्षेत्र की टीका लगाने वाली सबसे बड़ी भागीदार है।

corona virus corona covid 19 coronavirus in India delhi corona vaccine corona vaccination Covaxin covishield hospital sputnik v coronavirus vaccine Sputnik V Sputnik v vaccination apollo hospital Sputnik v consignments delhi booking Sputnik v Gamaleya Institute india fights back Indraprastha Apollo Hospital Russian vaccine sputnik v registration Spytnik v vaccine vaccine rollout
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें