/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/sch-sch.jpg)
भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी अब थम गई है। रोजाना सामने आने वाले केसों में भी कमी देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि 1 जुलाई से प्रदेश में स्कूल खुल जाएंगे। हालांकि अब मंत्रियों की एक बैठक में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों से लगातार इसको लेकर बैठकें आयोजित की जा रही थी।
वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी उम्मीद जताई थी कि 1 जुलाई से स्कूलों को खोला जा सकता है। वहीं अब सोमवार को हुए अहम बैठक में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कोरोना का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है। कोरोना के बाद से स्कूल लगातार बंद हैं। वहीं तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें